Source :- KHABAR INDIATV
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस
IPL 2025 DC vs GT Match Prediction: आईपीएल के 18वें सीजन का 60वां लीग मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 18 मई की शाम को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं, जिसमें गुजरात की टीम सिर्फ एक और मुकाबला जीतने के साथ जहां अपनी जगह पक्की कर लेगी तो वहीं दिल्ली की टीम को अपने बाकी बचे तीनों ही मुकाबलों में काफी बेहतर खेल दिखाना होगा। दोनों ही टीमों की तरफ से अब तक इस सीजन काफी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है, ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा और किसे मिल सकती है जीत।
DC vs GT मैच की पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो वह इस सीजन बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद दिखी है। दूसरी पारी में ओस की भूमिका को देखते हुए टॉस काफी अहम हो जाता है, क्योंकि इसे जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला पसंद करती है। हालांकि इस सीजन यहां पर खेले गए अब तक चार मुकाबलों में से 2 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं एक मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही है। वहीं एक मुकाबला सुपर ओवर में जाकर खत्म हुआ था।
दोनों टीमों की इस मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स – फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), विपराज निगम, ट्रिस्टन स्टब्स, मुकेश कुमार, दुष्मांता चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।
गुजरात टाइटंस – साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
शुभमन गिल और केएल राहुल के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें
इस मुकाबले में दो प्लेयर्स के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें एक नाम गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल का है जिनका बल्ला इस सीजन जमकर बोलते हुए देखने को मिला है। गिल ने अब तक इस सीजन कुल 508 रन बनाएं हैं और इस मैच में यदि उनका बल्ला चलता है तो गुजरात के लिए मुकाबला जीतना थोड़ा आसान काम हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है क्योंकि उन्होंने मध्यक्रम में अब तक अपनी भूमिका काफी बखूबी निभाई है।
कौन जीत सकता है ये मुकाबला
इस मुकाबले का परिणाम किस टीम के पक्ष में जा सकता है तो उसको लेकर देखा जाए तो दोनों ही टीमों का फॉर्म अब तक काफी बेहतरीन देखने को मिला है, ऐसे में इस मुकाबले में फैंस को पूरा रोमांच देखने को मिलने की उम्मीद है। वहीं हेड टू हेड में भी दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबरी का देखने को मिलता है। ऐसे में इस मैच में टॉस काफी अहम रहने वाला है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।
ये भी पढ़ें
क्रिकेट जगत से उठी आवाज, सचिन तेंदुलकर के बाद अब इस क्रिकेटर को दिया जाए भारत रत्न
शुभमन गिल के लिए भारत के पूर्व विकेटकीपर ने खोला दिल, कप्तानी को लेकर तारीफ में कही ये बात
SOURCE : KHABAR INDIAN TV