Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : X
ILT20 2025

DC vs MI: यूएई की टी20 लीग का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पिछले साल की दो फाइनलिस्ट टीमों के बीच खेला जाएगा। यानी कि दुबई कैपिटल्स और एमआई एमिरेट्स की टीमें 11 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक दूसरे का सामना करेंगी। फैंस को टूर्नामेंट के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। यह टूर्नामेंट 11 जनवरी को शुरू होगा। वहीं फाइनल मुकाबला 09 फरवरी को खेला जाएगा। दुबई कैपिटल्स और एमआई एमिरेट्स के बीच पिछला फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा था। ऐसे में इस मुकाबले में भी फैंस रोमांच की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

दुबई कैपिटल्स बनाम एमआई एमिरेट्स का मैच कब खेला जाएगा?

दुबई कैपिटल्स और एमआई एमिरेट्स के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट के पहले मुकाबले का आयोयन 11 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे किया जाएगा।

भारत में दुबई कैपिटल्स बनाम एमआई एमिरेट्स मैच कहां देखें?

समारोह और सभी मैचों का सीधा प्रसारण जी नेटवर्क के 15 टीवी चैनलों पर किया जाएगा। जी नेटवर्क के ILT20 का प्रसारण करने वाले चैनलों में एंड पिक्चर्स एसडी, एंड पिक्चर्स एचडी, जी सिनेमा एचडी, जी अनमोल सिनेमा 2, जी एक्शन, जी बाइस्कोप, जी जेस्ट एसडी, जी सिनेमालु एचडी, जी तेलुगु एचडी, जी थिराई, जी तमिल एचडी, जी कन्नड़ एचडी, जी जेस्ट एचडी, और फ्लिक्स एसडी और फ्लिक्स एचडीशामिल हैं। ILT20 को भारत के प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर भी मुफ्त में स्ट्रीम किया जाएगा।

ILT20 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

एमआई एमिरेट्स: निकोलस पूरन (कप्तान), अकील होसेन, आंद्रे फ्लेचर, डेनियल मूसली, फजलहक फारूकी, जॉर्डन थॉम्पसन, कीरोन पोलार्ड, कुसल परेरा, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद वसीम, नोस्तुश केनजिगे, वकार सलामखिल, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, अल्जारी जोसेफ, आर्यन लाकड़ा, बेन चार्ल्सवर्थ, फरीद अहमद, रोमारियो शेफर्ड, टॉम बैंटन, थॉमस ड्रेका, जहूर खान।

दुबई कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), दसुन शनाका, दुशमंथा चमीरा, हैदर अली, राजा आकिफ, रोवमैन पॉवेल, सैम बिलिंग्स, सिकंदर रजा, जहीर खान, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ओलिवर स्टोन, एडम रॉसिंगटन, आर्यमन वर्मा, बेन डंक, ब्रैंडन मैकमुलेन, गरुका संकेत, फरहान खान, गुलबदीन नैब, जो बर्न्स, जो वेदरली, नजीबुल्लाह जादरान, ओबेद मैककॉय, स्कॉट कुगलेइजन, शराफुद्दीन अशरफ, शाई होप, शाहरुख अहमद, जीशान नसीर।

यह भी पढ़ें

भारत का एक और खिलाड़ी लेने जा रहा संन्यास? इंस्टाग्राम पोस्ट से मची सनसनी

केएल राहुल को नहीं मिलेगा रेस्ट, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सेलेक्टर्स ने ठुकरा दी ये मांग

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV