Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/13/1200x900/dhoom_4_1736748206718_1736748206948.jpgमोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धूम 4’ से जुड़ा अपडेट आया है। कहा जा रहा है कि अगले साल अप्रैल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। जहां ‘धूम 1’ में जॉन अब्राहम, ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन और ‘धूम 3’ में आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं ‘धूम 4’ में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। फिलहाल रणबीर मुंबई में विकी कौशल और आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
क्या बोले सूत्र?
इंडिया टुडे को ‘धूम 4’ से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर का पूरा लुक चेंज करना पड़ेगा इसलिए रणबीर ‘धूम 4’ की शूटिंग शुरू करने से पहले संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ और नितीश तिवारी की ‘रामायण’ पर काम कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल अप्रैल तक ‘धूम 4’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस वक्त मेकर्स ‘धूम 4’ के लिए 2 लीड एक्ट्रेस और एक विलेन की तलाश में जुटे हुए हैं।”
वर्कफ्रंट
‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में साई पल्लवी, माता सीता और यश, रावण की भूमिका में दिखाई देंगे। ये फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। वहीं रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘लव एंड वॉर’ अगले साल 20 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा, रणबीर के पास एनिमल का सीक्वल, ‘एनिमल पार्क’ भी पाइपलाइन में है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN