Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/12/13/1200x900/dhurandhar_1763545911029_1763545911164_1765642832661.jpgसंक्षेप:
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना की फिल्म ने धुरंधर ने दूसरे शनिवार को अब तक का सबसे बड़ा धमाका कर दिया है। फिल्म ने आज अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की है। अब रविवार को कमाई और भी जबरदस्त होने वाली है।
बॉलीवुड फिल्म धुरंधर इस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर रही है। साल के आखिरी महीने में रिलीज हुई रणवीर सिंह की ये फिल्म कमाई के साथ ऑडियंस की तारीफें भी बटोर रही है। सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना की एंट्री वीडियो वायरल हो गई है। फिल्म की कहानी और जानदार परफॉरमेंस की तारीफ हो रही है। इस बीच अगर आज शनिवार के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। दूसरे शनिवार को फिल्म ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की है।
LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
दूसरे शनिवार हुआ सबसे बड़ा धमाका
5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म धुरंधर ने आज दूसरे शनिवार को अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की है। आंकड़े की बात करें तो खबर लिखने तक फिल्म 44 करोड़ कमा चुकी है। फिल्म ने 28 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 207.25 करोड़ जोड़ लिए थे। वहीं दूसरे शुक्रवार को 32.5 करोड़ और आज शनिवार को 44.6 करोड़ कमाए हैं। अब तक की कुल कमाई 283.81 करोड़ तक पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म दूसरे रविवार यानी कल 50 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिल्म दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही 300 करोड़ पार पहुंच जाएगी।
सलमान के ऑनस्क्रीन पिता राजीव का अमिताभ बच्चन के साथ है पारिवारिक रिश्ता
फिल्मों का एक ऐसा विलेन जिसने सलमान को दी टक्कर, ऐसा हुआ अंत

फिल्म की कहानी और कास्ट
बता दें, धुरंधर में सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड फिल्म बताई गई है। फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार रहमान डकैत वायरल हो चुका है। फिल्म में उनकी परफॉरमेंस को सबसे शानदार बताया जा रहा है। वहीं रणवीर सिंह के काम को सराहा गया गई। अर्जुन रामपाल और संजय दत्त ने भी शानदार काम किया। फिल्म में संसद ब्लास्ट, मुंबई ताज होटल पर हमला, प्लेन हाईजैक जैसी घटनाओं को दिखाया गया है। ऐसा माना गया था कि ये फिल्म मेजर मोहित शर्मा से इंस्पायर्ड है। लेकिन डायरेक्टर आदित्य धर ने इस खबर को नकार दिया है।
तब्बू की मां ने जैकी श्रॉफ की इस फिल्म में किया था काम, बहन फराह थीं हीरोइन
SOURCE : LIVE HINDUSTAN


