Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 15, 2025, 13:33 IST

फिल्म से जुड़े एक करीबी सोर्स ने न्यूज18 को बताया,”फरहान ‘120 बहादुर’ की शूटिंग पूरी करने वाले हैं.रणवीर ने भी ‘धुरंधर’ की एक बड़ी हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. इसलिए, वे ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू करने में और दे…और पढ़ें

रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी ‘डॉन 3’ में विलेन बने है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

हाइलाइट्स

  • फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ की शूटिंग सितंबर से शुरू होगी.
  • रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी निभाएंगे विलेन का रोल.
  • फिल्म में लीड एक्ट्रेस की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

मुंबई. न्यूज18 ने सबसे पहले बताया था कि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने ‘डॉन 3’ में लीड हीरो के तौर पर रणवीर सिंह को फाइनल कर लिया है. रणवीर को शाहरुख खान से रिप्लेस कर यह रोल दिया गया है. इसके बाद कई लोगों को लगा कि रणवीर डॉन के रोल के लिए फिट नहीं बैठेंगे. हालांकि कुछ लोगों ने इसे लेकर एक्साइमेंट भी दिखाई. मेकर्स ने साल 2023 में रणवीर के साथ फिल्म की अनाउंसमेंट किया, जिसके बाद काफी हलचल मच गई.

‘डॉन 3’ की शूटिंग पिछले साल ही शुरू होनी थी, लेकिन किसी वजह से इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई. इनमें से एक वजह फरहान का ‘120 बहादुर’ की शूटिंग शुरू करना था. फिल्ममेकर्स के प्रति अपनी कमिटमेंट्स पूरा करते हुए फरहान ने ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू करने से पहले इसे पूरा किया. लेकिन अब ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू करने का वक्त आ गया.

फिल्म से जुड़े एक करीबी सोर्स ने न्यूज18 को बताया,”फरहान ‘120 बहादुर’ की शूटिंग पूरी करने वाले हैं.रणवीर ने भी ‘धुरंधर’ की एक बड़ी हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. इसलिए, वे ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू करने में और देरी नहीं करना चाहेंगे. पहला शेड्यूल इस साल सितंबर के लिए तय किया गया है.”

सूत्र ने आगे कहा, “रणवीर और विक्रांत मैसी विलेन का रोल निभा रहे हैं और सितंबर शेड्यूल की शूटिंग में हिस्सा होंगे.” हालांकि, यह अभी ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस को सितंबर शेड्यूल की हिस्सा होंगी या नहीं. इसका मतलब यह भी है कि विक्रांत अगले साल ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे.

पहले, एक सूत्र ने हमें बताया था कि करण जौहर की फिल्म के लिए उनका शेड्यूल ‘डॉन 3’ पर निर्भर है और अगर ‘डॉन 3’ इस साल शुरू नहीं होती है, तो विक्रांत सितंबर में ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग करेंगे. ‘डॉन 3’ की में लीड एक्ट्रेस कौन है? अभी तक इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि शरवरी वाघ और कृति सैनन मेकर्स की च्वॉइस में टॉप पर हैं.

कुछ समय पहले, फरहान ने कहा था कि ‘डॉन 3’ की शूटिंग इस साल शुरू हो जाएगी. बता दें, ‘डॉन 3’ के लिए रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने ‘दिल धड़कने दो’ में साथ काम किया था. दोनों ने साल 2013 में विक्रमादित्य मोटवानी की ‘लुटेरा’ में भी साथ काम किया था.

About the Author

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

Don 3: रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी बने विलेन, सितंबर से शुरू होगी शूटिंग

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18