Source :- Khabar Indiatv
प्रतीकात्मक फोटो
Earthquake News: भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी में सुबह 05:06:33 बजे भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 3.8 की तीव्रता का भूकंप आया।
भूकंप की तीव्रता मध्यम होने की वजह से फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान या बड़े पैमाने पर क्षति की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद स्थानीय निवासियों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल रहा। 3.8 की तीव्रता का भूकंप आमतौर पर इमारतों को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचाता है, लेकिन इसे महसूस किया जा सकता है।
इंडोनेशिया में भी भूकंप के झटके
वहीं, इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। सुमात्रा में रविवार सुबह 02:50:22 बजे (भारतीय मानक समय) भूकंप आया।
नेपाल में आया था 4.6 तीव्रता का भूकंप
नेपाल में बुधवार को 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। नेपाल के भूकंप निगरानी केंद्र ने यह जानकारी दी थी। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप बुधवार शाम 6:11 बजे आया, जिसका केंद्र देश के पूर्व में सोलुखुम्बु जिले के छेस्कम क्षेत्र में स्थित था। भूकंप के झटके काठमांडू और अन्य पड़ोसी जिलों में भी महसूस किए गए थे। हालांकि, भूकंप से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।
क्यों आते हैं भूकंप?
भूकंप (Earthquake) धरती की सतह पर अचानक होने वाला एक कंपन है, जो धरती के अंदर स्थित टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण से होता है। पृथ्वी की ऊपरी परत क्रस्ट कई बड़े-बड़े टुकड़ों में बंटी हुई है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये प्लेट्स लगातार धीरे-धीरे हिलती रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं, फिसलती हैं या एक-दूसरे के नीचे-ऊपर जाती हैं, तो इनके किनारों पर बहुत ज्यादा तनाव जमा हो जाता है। एक वक्त ऐसा आता है जब यह तनाव सहन नहीं हो पाता और वह अचानक एक झटके के रूप में बाहर निकलता है। इसी झटके से धरती हिलती है और भूकंप महसूस किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें-
Earthquake: म्यांमार में भूकंप के तेज झटके से हिली धरती, घर छोड़कर भागे लोग, जानें कितनी रही तीव्रता
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS