Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/19/1200x900/Emergency_1737259617739_1737259633879.jpg

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ फाइनली भारी विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की रिलीज डेट एक नहीं बल्कि कई बार बदली गई है। ऐसे में इस फिल्म ने शुक्रवार यानी 17 जनवरी को थिएटर में दस्तक दे ही दी, लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पांस कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है। इसी बीच अब फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं कंगना की ‘इमरजेंसी’ की रफ्तार बढ़ी या नहीं।

कंगना की एक्टिंग ने जीता दिल

‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका निभाई है, जिसे सेंसर बोर्ड से कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मूवी में कंगना की दमदार एक्टिंग की सभी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला और सतीश कौशिक जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं। बता दें कि ये सतीश कौशिक के निधन के बाद उनके ‘इमरजेंसी’ में देख फैंस काफी इमोशनल हुए हैं।

दूसरे दिन क्या रहा ‘इमरजेंसी’ का हाल

कंगना ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है। कंगना की ‘इमरजेंसी’ ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ से खाता खोला। वहीं, अब इसके दूसरे दिन यानी शनिवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार कंगना की फिल्म ने दूसरे दिन 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब ‘इमरजेंसी’ ने दो दिनों में 6.00 करोड़ की कमाई कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड यानी रविवार को इसकी रफ्तार में तेजी आएगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN