Source :- NEWS18
Last Updated:January 13, 2025, 13:57 IST
Exclusive Interview With Sonu Sood: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. सोनू की यह फिल्म साइबर क्राइम पर आधारित है. News18 Hindi से खास बातचीत में सोनू ने कहा कि इस फिल्म से जो…और पढ़ें
नई दिल्ली. सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ की टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये रखी गई है. सोनू का मानना है कि इन दिनों फिल्म की टिकट की कीमत बहुत ज्यादा है, इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म की टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये रखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देख सकें. इस बीच वह अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए रविवार को दिल्ली आए हुए थे, जहां उन्होंने News18 Hindi से खास बातचीत की.
सवाल: पिछले 4 सालों में आपने कई ऐसे लोग हैं जिनकी जिंदगी बदल दी, लेकिन इन 4 चारों में आपकी जिंदगी में क्या बदलाव आया?
सोनू सूद: देखिए, मेरी जिंदगी में जो बदलाव आया है हम बड़ी चीजों के पीछे भागते रहते हैं कि बड़े प्रोड्यूसर्स की फिल्में कर लें… बड़े डायरेक्टर्स की फिल्में की फिल्में कर लें ताकि बॉक्स ऑफिस नंबर ऊपर हो जाएं, लेकिन उससे ऊपर होती है आम जनता की दुआएं. जब आप आम लोगों के लिए उम्मीद बनते हैं, उनके लिए कोशिश करते हैं तो उससे बड़ा बॉक्स ऑफिस नंबर कुछ नहीं होता.
सवाल: फिल्म ‘फतेह’ बनाने का आइडिया कहां से आया?
सोनू सूद: मैं हर रोज ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं, क्योंकि मुझे वो देखने को मिला, जो शायद मैं एक एक्टर बनकर रह जाता तो नहीं देख पाता. मुझे लगता है दुआओं में काफी असर होता है और उसी दुआओं के कारण ‘फतेह’ बनाने शुरू की, लिखनी शुरू की. आम जनता की कहानी और फिल्म भी आम जनता के लिए है, जो इस फिल्म की फतेह होगी… जो इसके प्रॉफिट भी होंगे वो भी आम जनता के लिए बनेंगे और हमें कई बार ऐसा लगता है कि हम बॉक्स ऑफिस के बड़े-बड़े नंबरों को बूस्ट करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि फिल्म जनता तक पहुंचनी चाहिए.
सवाल: ‘फतेह’ की टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये रखने की वजह?
सोनू सूद: मुझे लगता है कि जिनके लिए फिल्म बनाई है, और उन्हीं के लिए मुश्किल कर दें पैसे कमाने के लिए तो कहां चलेगा. मुझे पता है कि फिल्म मंहगी बनती है. बॉक्स ऑफिस बहुत जरूरी होते हैं, लेकिन आम जनता के ऊपर कोई नहीं. इसलिए उनके लिए टिकट की कीमत 99 रुपया रखा ताकि हर बंदा फिल्म देख पाए.
सवाल: क्या ‘फतेह’ आपके करियर के लिए बेस्ट फिल्म हो सकती है?
सोनू सूद: बेशक, यह मेरे लिए है और ये मेरे करियर के लिए बेस्ट है. मुझे लगता है कि मुझे वह अनुभव मिला है जिसे करने में मुझे मजा आएगा, जो अब तक अधूरा था. जब लंबी छलांग लगनी होती है तो दो कदम पीछे जाना पड़ता है तो मैं सोचता हूं कि यही वजह थी मैंने बॉलीवुड में 3 साल बाद वापसी की और मुझे खुशी है कि उससे मुझे ‘फतेह’ मिली.
सवाल: ‘फतेह’ बनाने के पीछे क्या उद्देश्य था?
सोनू सूद: इसकी कहानी आम जनता से जुड़ी है. जब लोग मुझ तक पहुंच रहे थे और उनके साथ साइबर फ्रॉड हो रहे थे. उसी के लिए ये कहानी लिखनी शुरू की ताकि लोगों को पता चले कि ये फ्रॉड कितना बड़ा खतरा है देश के लिए और ये जनता के लिए ही बनाई गई है फिल्म और मुझे लगता है कि इस तरह की अवेयरनेस लानी बहुत जरूरी है ताकि ज्यादा से ज्यादा जिंदगियां बच सके.
New Delhi,Delhi
January 13, 2025, 13:57 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18