Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
एशिया कप

सितंबर 2025 में एशिया कप का आयोजन होना है। लेकिन इस साल ये टूर्नामेंट खेला जाएगा या नहीं इसको लेकर कुछ भी साफतौर पर नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इस बीच मीडिया में एक खबर 19 मई की सुबह से काफी तेजी से फैल रही थी, जिसमें ये बताया जा रहा था कि भारतीय टीम आगामी एशिया कप से अपना नाम वापस ले सकती है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव अपने चरम पर था।

दोनों देशों के बीच राजनितिक संबंध वैसे ही अच्छे नहीं चल रहे हैं और पिछले 15 दिन में जो कुछ भी हुआ उसको देखने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अब भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के मैदान पर भी कोई संबंध नहीं रखना चाहेगा। लेकिन इसी बीच बीसीसीआई के सचिव देबजीत सैकिया ने एशिया कप में टीम इंडिया के भाग नहीं लेने वाले खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है।

एशिया कप 2025 को लेकर बीसीसीआई सचिव ने दिया बड़ा अपडेट

देबजीत सैकिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज सुबह से ही उनकी टीम की जानकारी में कुछ ऐसी खबरें आई हैं कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, ये दोनों ही एसीसी के टूर्नामेंट हैं। इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि अभी तक बीसीसीआई ने एसीसी के आगामी टूर्नामेंटों के बारे में न तो चर्चा की है और न ही कोई कदम उठाया है, एसीसी को कुछ लिखना तो दूर की बात है। सैकिया ने अपने इस बयान से यह साफ कर दिया है कि बोर्ड ने एशिया कप को लेकर अभी किसी तरह का फैसला नहीं लिया है।

आईपीएल और इंग्लैंड सीरीज पर है बीसीसीआई का ध्यान

बीसीसीआई सचिव ने कहा आगे कहा कि एशिया कप या किसी अन्य एसीसी इवेंट को लेकर किसी भी स्तर पर कोई चर्चा नहीं हुई है, इसलिए उस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से काल्पनिक हैं। यह कहा जा सकता है कि बीसीसीआई किसी भी एसीसी टूर्नामेंट को लेकर कोई चर्चा होने या किसी महत्वपूर्ण निर्णय पर पहुंचने के बाद उचित समय पर उन खबरों को सभी के साथ शेयर करेगा। इसी बीच बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे कहा इस समय उनका पूरा ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज पर है। जून में भारत की मेंस और वुमेंस दोनों ही टीमें इंग्लैंड का दौरा करेगी। एशिया कप को लेकर उन्होंने कोई मीटिंग या चर्चा नहीं की है।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2025: इतनी टीमें खेलेंगी एशिया कप, ये रहा आपके हर सवाल का जवाब

इंग्लैंड में भी टीम इंडिया की लुटिया डुबोएगा ये खिलाड़ी! आईपीएल में सबसे कमजोर कड़ी

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV