Source :- NEWS18

Written by:
Edited by:

Last Updated:January 11, 2025, 12:20 IST

Fateh Box Office Collection Day 1: सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में सोनू के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नसीरुद्दीन शाह भी मेन रोल प्ले कर रहे हैं. 10 जनवरी को ही राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • ‘फतेह’ ने पहले दिन कमाए 2.45 करोड़.
  • सोनू सूद ने ‘फतेह’ के टिकट की कीमत 99 रुपये रखी.
  • ‘गेम चेंजर’ ने पहले दिन की 51.25 करोड़ की ओपनिंग.

नई दिल्ली : सोनू सूद एक फेमस बॉलीवुड एक्टर हैं. उनकी फिल्म ‘फतेह’ का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. फिल्म को सोनू सूद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में सोनू के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे बड़े सितारे भी बड़ी भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ ने सिनेमाघरों में अपने पहले दिन 2.45 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. सोनू ने अपनी फिल्म की टिकट की कीमत केवल 99 रुपये रखी, जिससे फैंस को एक खास गिफ्ट मिला और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

सोनू सूद और राम चरण के बीच मुकाबला

10 जनवरी को ही साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ भी रिलीज हुई. दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जमकर मुकाबला हुआ. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने पहले दिन 51.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है, जिसमें तेलुगू में 42 करोड़, तमिल में 2.1 करोड़, हिंदी में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 लाख, और मलयालम में 5 लाख की कमाई की है.

इस प्रकार, ‘फतेह’ ने अपनी शुरुआत में अच्छा परफॉर्म किया है और सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके पास लोगों का दिल जीतने की ताकत है.

सोनू सूद की ‘फतेह’ की स्टोरी  

‘फतेह’ (सोनू सूद) एक रिटायर्ड स्पेशल ऑपरेशन ऑफिसर है, जो अब अपनी जिंदगी पीसफुली जी रहा है. लेकिन नई चुनौतियां उसे फिर से अपने पुराने रास्ते पर लौटने के लिए मजबूर कर देती हैं. फतेह एक बार फिर उस दुनिया में कदम रखता हैं, जिसे छोड़कर उसने नई जिंदगी की शुरुआत की थी. इस बार वह एक हैकर, खुशी (जैकलीन फर्नांडीज) के साथ मिलकर अंडरवर्ल्ड से मुकाबला करता है. इस सफर के दौरान फतेह की जिंदगी के कई गहरे राज निकल कर आते हैं. फिल्म ‘फतेह’ का हर सीन हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर है, जो लोगों को अपनी सीटों से बांध कर रखता है.

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18