Source :- NEWS18
Last Updated:January 13, 2025, 09:08 IST
करण जौहर इन दिनों अपने लेटेस्ट पोस्ट से सुर्खियों में छाए हुए हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए हालिया पोस्ट में फिल्ममेकर ने बताया कि वो किसे डेट कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने पार्टनर की खूबियों की लिस्ट भी साझा की.
नई दिल्ली. करण जौहर बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हैं जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा समय बिताते हैं. वो अक्सर अपने पोस्ट के जरिए फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट साझा करते रहते हैं. हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर ने बताया कि वो किसी को डेट कर रहे हैं. उनके पोस्ट के मुताबिक उनका पार्टनर उनकी सारी बातें सुनता है और उनके कुछ बिल्स चुकाने में भी उनकी मदद करता है.
अब आप शायद सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर वो कौन है जिसके प्यार में करण जौहर दीवाने हो रहे हैं. तो बता दें, ये कोई शख्स नहीं बल्कि एक फोन ऐप है. ये ऐप इंस्टाग्राम है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक फनी पोस्ट शेयर कर कहा कि वो इंस्टाग्राम को डेट कर रहे हैं.
किया प्यार का इजहार
फिल्ममेकर अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘मैं इंस्टाग्राम को डेट कर रहा हूं. ये मेरी सारी बातें सुनता है. मुझे मेरे सपनों को फॉलो करने देता और मेरे कुछ बिल्स भी चुका देता है. प्यार ना करने की कोई वजह ही नहीं है’.
यहां देखें पोस्ट
(फोटो साभार-इंस्टाग्राम karanjohar)
करण की खासियत यह है कि वह खुद पर हंसने की कला में माहिर हैं. वो कई साल से अपने ऊपर जोक्स क्रैक करके खुद भी हंसते हैं और अपने फैंस को भी हंसाते रहते हैं. फिल्ममेकर न सिर्फ इस माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं, बल्कि उन्हें एंटरटेन भी करते हैं.
ट्रोल्स को लिया था आड़े हाथों
कुछ दिन पहले फिल्ममेकर ने अपने टी-शर्ट से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अक्सर नेपोटिज्म के फ्लैग बियरर कहे जाने वाले करण जौहर ने नेपो बेबी का टी-शर्ट पहना था. इसे ट्रोल्स पर तंज की तरह देका जा रहा था.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18