Source :- KHABAR INDIATV
राम चरण और निर्देशक शंकर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गेम चेंजर’ आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और अब इसकी रिलीज के बाद लोगों में काफी उत्साह पैदा हुआ है। लोगों के उत्साह को देखते हुए आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक की सरकारों ने कई सिनेमाघरों में सुबह के शो की अनुमति भी दे दी थी। फिल्म इंटरवल तक पहुंची नहीं कि प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर आने लगीं। एक्स पर दर्शक फिल्म के बारे में बताने लगे। राम चरण के अभिनय और थमन के बैकग्राउंड स्कोर की जमकर तारीफ की गई। फिल्म को शानदार बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि ये पहले से ही तय था कि शंकर एक कॉमर्शियल हिट देने में सफल होंगे लेकिन उनका निर्देशन कमजोर है।
फिल्म में है ये कमी और ये खास बातें
एक यूजर ने लिखा, ‘गेमचेंजर एक कमर्शियल सिनेमा है जिसमें शुरू से ही शंकर की छाप है। राम नंदन और अप्पन्ना के रूप में चरण का प्रदर्शन शानदार है। थमन का बैकग्राउंड स्कोर बहुत बढ़िया है। इंटरवल ब्लॉक, मदर सीन अच्छे से बने हैं। जरागंडी और रा माचा ऑनस्क्रीन शानदार लग रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने प्रतिक्रिया दी, ‘फिल्म में कई खामियां हैं, लेकिन राम चरण ने अपने किरदार में जान डाल दी है। राम चरण और एसजे सूर्या के बीच के दृश्य प्रभावशाली हैं और संवाद भी अच्छी तरह से लिखे गए हैं। थमन ने संगीत के साथ अच्छा काम किया। हालांकि सभी ने अपना काम अच्छे से किया, लेकिन यह शंकर सर के सामान्य मानकों से कमतर है।’
औसत के करीब है फिल्म
हालांकि कुछ दर्शकों को लगा कि फिल्म की गति असमान थी, अन्य लोगों ने इसके विचारशील विषयों और प्रभावशाली संदेश की सराहना की। एक और एक्स यूजर ने लिखा, ‘गेम चेंजर अपने उतार-चढ़ाव के साथ एक औसत से ऊपर की राजनीतिक मनोरंजन है। फिल्म की शुरुआत राम चरण की विशेषता वाले एक ऊरा मास ट्रेन फाइट सीन से होती है, जो सरासर ऊर्जा और एक्शन के साथ टोन सेट करती है। इसके बाद जीवंत “रा मचा मचा” गीत आता है, जहाँ राम चरण अपने विशिष्ट बड़े पैमाने पर लेकिन उत्तम दर्जे के डांस मूव्स से प्रभावित करते हैं।’
धीमी है कहानी
एक और यूजर ने लिखा, ‘फिल्म काफी धीमी हो जाती है, खासकर कियारा आडवाणी के साथ प्रेम दृश्यों के दौरान, जो जरूरत से ज्यादा खिंचे हुए लगते हैं और प्रवाह को बाधित करते हैं। इंटरवल ट्विस्ट एक मास्टरस्ट्रोक है, पूरी तरह से अप्रत्याशित और शानदार ढंग से दिखाया गया है।’ अब इस तरह के मिलेजुले रिएक्शन्स फिल्म को मिल रहे हैं।
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये सितारे
बता दें, गेम चेंजर में राम चरण दोहरी भूमिका में हैं, जिसमें वे एक कठोर नौकरशाह और एक दयालु परोपकारी व्यक्ति के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी, सुनील और नवीन चंद्रा सहित कई प्रभावशाली कलाकार हैं, जिन्हें प्रशंसित फिल्म निर्माता शंकर के निर्देशन में एक साथ लाया गया है।
SOURCE : KHABAR INDIATV