Source :- KHABAR INDIATV
जीएमआर स्पोर्ट्स ने रग्बी प्रीमियर लीग (आरपीएल) शुरू करने के लिए रग्बी इंडिया, नेशनल गवर्निंग बॉडी के साथ 10 साल की साझेदारी की घोषणा की है। यह लीग 2025 से शुरू होने वाली है और इसका उद्देश्य भारतीय प्रतिभाओं को दुनिया के टॉप खिलाड़ियों और कोचों के बीच खड़ा करना है। इस लीग में कुल छह शहरों की टीमें भाग लेंगी, जिनमें प्रमुख रग्बी देशों के खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
क्या बोले GMR स्पोर्ट्स के चेयरमैन
जीएमआर स्पोर्ट्स के चेयरमैन किरण कुमार ग्रांधी ने इस सहयोग के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जीएमआर स्पोर्ट्स में, हम एथलीटों और फैंस को प्रेरित करने वाले प्लेटफॉर्म बनाकर भारत में खेलों के भविष्य को आगे बढ़ाने में विश्वास करते हैं। रग्बी प्रीमियर लीग सिर्फ एक लीग नहीं है – यह जमीनी स्तर पर विकास को बढ़ावा देते हुए वर्ल्ड लेवल के रग्बी को भारत में लाने का एक आंदोलन है। रग्बी इंडिया के साथ साझेदारी हमारे द्वारा हर खेल में अवसर पैदा करने के लिए मानक स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम भारतीय खेलों में इस रोमांचक नए अध्याय की अगुआई करने के लिए उत्साहित हैं।
जल्द दी जाएगी टीमों की जानकारी
शहरों के नाम से जुड़े फ्रेंचाइजी, ओनरशिप की जानकारी और इंटरनेशनल कोचों का खुलासा अब से पांच सप्ताह बाद किया जाएगा। रग्बी इंडिया के अध्यक्ष राहुल बोस ने भी लीग की शुरुआत को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि रग्बी प्रीमियर लीग भारत में रग्बी के लिए एक बड़ा बदलाव है। वर्ल्ड रग्बी के समर्थन और जीएमआर स्पोर्ट्स की विशेषज्ञता के साथ, हम एक ऐसी लीग पेश करने के लिए तैयार हैं जो बेहतरीन प्रतिभा और प्रोफेशनलिज्म को प्रदर्शित करेगी। फैंस वर्ल्ड लेवल के रग्बी एक्शन से कम कुछ भी उम्मीद नहीं कर सकते हैं जो हमारे देश में अगली पीढ़ी के एथलीटों को प्रेरित करेगा।
सभी खेलों को मिल रहा GMR का साथ
जीएमआर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष पीकेएसवी सागर ने खेलों के प्रति अपने संगठन के प्रयासों पर राय रखी, चाहे वह क्रिकेट हो, कबड्डी हो या खो-खो। उन्होंने कहा कि जीएमआर स्पोर्ट्स ने हमेशा से ही क्रिकेट से लेकर कबड्डी और खो-खो तक को बढ़ावा दिया है। रग्बी प्रीमियर लीग के साथ, हम अब खेल के कारोबार में मूल्य सीरीज में आगे बढ़ रहे हैं, खेल फ्रेंचाइजी की मैनेजिंग से लेकर लीग और खेल आईपी के मैनेजिंग तक; हम रग्बी इंडिया के साथ इस साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं, ताकि लीग के संचालन के लिए कमर्शियल पार्टनर के रूप में एक वर्ल्ड क्लास वेंचर स्थापित किया जा सके।
जीएमआर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष ने कहा कि रग्बी इंडिया, एक गतिशील और उत्कृष्टता-संचालित संगठन के साथ हमारा सहयोग, रग्बी इंडिया और जीएमआर स्पोर्ट्स दोनों के लिए एक रोमांचक नया अध्याय है। आने वाले हफ्तों में हम लीग के विवरण का अनावरण करेंगे, इसलिए बने रहिए – यह एक असाधारण आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भारत में आने वाले एक और विश्व प्रसिद्ध खेल का बेसब्री से इंतजार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए हो सकती है मुश्किल, कहीं भारी ना पड़ जाए ये प्लान
मोहम्मद शमी को लेकर BCCI ने दिया सबसे बड़ा अपडेट, अब सपना रह जाएगी ये ट्रॉफी
SOURCE : KHABAR INDIAN TV