Source :- LIVE HINDUSTAN

गूगल अपनी रिटर्न-टू-ऑफिस पॉलिसी को सख्त कर रहा है। कंपनी ने अपने घर से काम कर रहे कुछ कर्मचारियों से कहा है कि वे या तो हाइब्रिड वर्क मॉडल अपनाएं या कंपनी छोड़ने के लिए तैयार रहें। क्या है पूरा मामला, डिटेल में जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
Google सख्त, इन कर्मचारियों को दी टेंशन, कहा- ऑफिस आएं या छोड़ें नौकरी

गूगल अपनी रिटर्न-टू-ऑफिस पॉलिसी को सख्त कर रहा है। कंपनी ने अपने घर से काम कर रहे कुछ कर्मचारियों से कहा है कि वे या तो हाइब्रिड वर्क मॉडल अपनाएं या कंपनी छोड़ने के लिए तैयार रहें। दरअसल, गूगल अपने कुछ रिमोट कर्मचारियों से हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस से काम करने के लिए कह रहा है। सीएनबीसी ने इंटरनल डॉक्यूमेंट्स के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल टेक्निकल सर्विसेज और पीपल ऑपरेशंस (HR) जैसी टीम्स नई वर्क पॉलिसी को लागू करने वाली पहली टीम्स में से हैं।

इन डिपार्टमेंट्स के रिमोट कर्मचारियों को या तो हाइब्रिड सेटअप स्वीकार करने या ऑफिस के नजदीक शिफ्ट होने के लिए वन-टाइम रीलोकेशन पैकेज लेने के लिए कहा गया है। इनमें कुछ ऐसे कर्मचारी भी हैं, जिन्हें पहले परमानेंट वर्क फ्रॉम होम मिला हुआ था। अब इन कर्मचारियों को अब सप्ताह में कम से कम तीन दिन फिजिकल ऑफिस में रिपोर्ट करना होगा या वॉलंटरी एग्जिट पैकेज स्वीकार करना होगा। गूगल ऑफिस के 50 मील के दायरे में रहने वालों को जून तक इस निर्देश का पालन करना होगा, अन्यथा उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:स्मार्टफोन, टीवी से लेकर AC तक सब मिलेगा सस्ता, 1 मई से शुरू हो रही अमेजन सेल

पूरी कंपनी के लिए नहीं है नई पॉलिसी

हालांकि, यह बदलाव पूरी कंपनी के लिए नहीं है, बल्कि टीम लेवल पर लागू किया जा रहा है। गूगल के प्रवक्ता कोर्टेने मेनसिनी ने सीएनबीसी को बताया, “जैसा कि हमने पहले कहा है, व्यक्तिगत सहयोग हमारे इनोवेशन और जटिल समस्याओं को हल करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।” “इसका समर्थन करने के लिए, कुछ टीम्स ने ऑफिस के पास रहने वाले रिमोट कर्मचारियों से सप्ताह में तीन दिन व्यक्तिगत रूप से काम पर लौटने के लिए कहा है।”

ये भी पढ़ें:OpenAI ने दिया सरप्राइज, फ्री यूजर्स के लिए लाया पॉपुलर टूल, ऐसे करेगा काम

वर्कफोर्स में कटौती कर रही कंपनी

बता दें कि महामारी के दौरान कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दी थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कंपनियां अब 2020 से पहले के ऑफिस कल्चर पर वापस लौट रही हैं। हालांकि, गूगल में 2023 में शुरू हुई नौकरी में कटौती की लहर जारी रही। पिछले साल के अंत तक, गूगल के कर्मचारियों की संख्या घटकर लगभग 1,83,000 रह गई थी, जो दो साल पहले लगभग 1,90,000 थी। कंपनी के नेतृत्व ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह AI में अपनी बढ़त बनाए रखने के लिए फिजिकल ऑफिस की उपस्थिति को आवश्यक मानता है। CNBC द्वारा देखे गए एक ज्ञापन में, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन ने सुझाव दिया कि AI कर्मचारियों को प्रतिदिन ऑफिस में रहना चाहिए, यह देखते हुए कि प्रति सप्ताह 60 घंटे “प्रोडक्टिविटी का सबसे अच्छा समय” है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN