Source :- KHABAR INDIATV
नरेंद्र मोदी स्टेडियम
आईपीएल 2025 का 67वां मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह दोनों ही टीमों के लिए आखिरी लीग मैच है। इस मुकाबले का महत्त्व दोनों टीमों के लिए काफी अलग है। गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और वो इस वक्त पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। इस मैच को जीतकर वो लीग स्टेज का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और वो अपना आत्मसम्मान बचाने के लिए इस मैच में खेलने उतरेगी। इस बीच हम आपको बताते हैं कि GT vs CSK मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
GT vs CSK मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं और ऐसा ही कुछ इस मुकाबले में भी देखने को मिल सकता है। इस मैदान के आंकड़े बताते हैं कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को अधिक सफलता मिली है। ऐसे में टॉस जीतकर कोई भी कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेगा। जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उनके लिए 200+ रन से अधिक का स्कोर एक अच्छा स्कोर हो सकता है। मैच की दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना है। ऐसे में टॉस महत्त्व इस मैच में काफी बढ़ जाएगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आईपीएल स्टैट्स
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 41 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 21 मैच जीता है। टॉस के हिसाब से रिजल्ट की बात करें तो टॉस जीतने वाली टीम ने 18 मैच जीते हैं। वहीं हारने वाली टीम ने 23 मुकाबलों में बाजी मारी है। इस मैदान पर हाइएस्ट स्कोर 243/5 है जो पंजाब किंग्स ने इसी सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था। लोएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के नाम है, उनकी टीम 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 79 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
यह भी पढ़ें
केएल राहुल को क्यों नहीं दी गई लीडरशिप वाली भूमिका, अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह
भारतीय टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा-यह तो सिर्फ शुरुआत
SOURCE : KHABAR INDIAN TV