Source :- KHABAR INDIATV
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
GT vs CSK Dream 11 Prediction: गुजरात टाइटंस की टीम जो पहले ही आईपीएल 2025 के सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्की कर चुकी है, उसे लीग स्टेज में अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना करना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 25 मई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर खेला जाएगा। गुजरात की टीम के लिए टॉप-2 पर रहते हुए खत्म करने के नजरिए से ये मैच काफी अहम है तो वहीं सीएसके की टीम सीजन का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। ऐसे में इस मुकाबले पर सभी की नजरें रहेंगी। हम आपको इस मैच की संभावित Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
पांच बल्लेबाज और चार गेंदबाजों को दें अपनी टीम में जगह
इस मुकाबले के लिए संभावित ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के रूप में जोस बटलर को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। वहीं प्रमुख बल्लेबाजों में आप साई सुदर्शन, शुभमन गिल, शिवम दुबे, शेरफेन रदरफोर्ड और आयुष महात्रे को चुन सकते हैं। ऑलराउंडर प्लेयर में आपके पास रवींद्र जडेजा के रूप में एक बेहतर विकल्प मौजूद है। इस टीम में आप 4 गेंदबाजों को चुन सकते हैं, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, नूर अहमद और खलील अहमद का नाम शामिल है। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस मुकाबले के लिए आप अपनी संभावित ड्रीम 11 टीम में कप्तान जोस बटलर को बना सकते हैं, जबकि उपकप्तान के लिए आप शुभमन गिल को चुन सकते हैं।
GT vs CSK मैच की संभावित ड्रीम 11 टीम
जोस बटलर (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, शुभमन गिल (उपकप्तान), शिवम दुबे, शेरफेन रदरफोर्ड, आयुष महात्रे, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, नूर अहमद, खलील अहमद।
हेड टू हेड में गुजरात का पलड़ा थोड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें गुजरात टाइटंस टीम का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई देता है। जीटी और सीएसके के बीच अब तक आईपीएल में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम 4 मैचों को जीतने में कामयाब रही है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें
सुनील नरेन IPL में बड़ा मुकाम हासिल करने से 3 विकेट दूर, पीयूष चावला छूट जाएंगे पीछे
IND vs ENG: टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी पहली बार करेंगे इंग्लैंड का दौरा, इनके पास डेब्यू का मौका
SOURCE : KHABAR INDIAN TV