Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले को 7 विकेट से जीतने के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का स्कोर बनाया। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम ने इस टारगेट को 19.2 ओवर्स में हासिल कर लिया जिसमें उनकी तरफ से जोस बटलर के बल्ले से जहां 97 रनों पारी देखने को मिली तो वहीं शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 34 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेली। गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में पहली बार 200 प्लस रनों का सफलतापूर्वक चेज करने में भी कामयाब हुई।

बटलर के बल्ले का दिखा कमाल, गुजरात ने पहली बार चेज किया 200 प्लस स्कोर

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 204 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उनको पहला झटका 14 के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा जो सिर्फ 7 रन बनाकर रन आउट हो गए। यहां से साई सुदर्शन को जोस बटलर का साथ मिला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों में 60 रनों की हुई साझेदारी ने इस मैच को गुजरात की तरफ मोड़ने का काम किया। सुदर्शन 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। बटलर को यहां से शेरफेन रदरफोर्ड का साथ मिला जिसमें दोनों ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। बटलर और रदरफोर्ड के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए 69 गेंदों में 119 रनों की साझेदारी ने इस मैच को पूरी तरह से गुजरात की तरफ कर दिया। रदरफोर्ड जहां 34 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलकर आउट हुए तो वहीं जोस बटलर टीम को इस मैच में जीत दिलाकर वापस लौटे। बटलर ने 54 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें वह 11 चौके और 4 छक्के लगाने में कामयाब रहे। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया।

दिल्ली की पारी में अक्षर पटेल और आशुतोष शर्मा ने निभाई अहम भूमिका

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें उनके कप्तान अक्षर पटेल के बल्ले से जहां 39 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं आशुतोष शर्मा ने 37 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा करुण नायर और ट्रिस्टन स्टब्स ने 31-31 रनों की पारी खेली। गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा का कमाल देखने को मिला जो 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं मोहम्मद सिराज, अरशद खान, ईशांत शर्मा और साई किशोर ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें

केएल राहुल ने IPL में पूरा किया खास दोहरा शतक, बने ऐसा करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी

रजत पाटीदार ने महान सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, IPL में हासिल किया ये बड़ा मुकाम

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV