Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों समेत तमाम फैन्स ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है। वरुण ने साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आज वरुण धवन किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं। आज जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको बताते हैं वरुण धवन की लवस्टोरी। वरुण ने हीरो बनने के बाद भी तमाम बॉलीवुड हीरोइन्स की जगह अपनी पक्की दोस्त और गर्लफ्रेंड नताशा से 2021 में शादी की थी। लेकिन दोनों की पहली मुलाकात बास्केटबॉल कोर्ट में हुई थी। 

10 साल बाद पब्लिक किया रिश्ता

वरुण की नताशा दलाल से पहली मुलाकात पढ़ाई के दिनों में हुई थी। नताशा और वरुण ने एक दूसरे को पहली बार बास्केटबॉल कोर्ट में देखा था और पहली ही नजर में प्यार कर बैठे थे। जब वरुण ने नताशा को प्रपोज किया तो उन्होंने 1 नहीं बल्कि 3-4 बार मना कर दिया था। इसके बाद नताशा ने भी आखिर में हां कर दिया। दोनों करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे और साल 2018 में वरुण ने अपने रिश्ते का खुलासा किया। साल 2018 में वरुण ने कॉफी विद करण के एक एपिसोड में अपनी रियल लाइफ लीडिंग लेडी के बारे में खुलकर बात की जब वह कैटरीना कैफ़ के साथ सोफे पर बैठे थे। अभिनेता ने यह भी पुष्टि की कि चीजें काफी सीरियस हैं और उन्हें किसी दिन नताशा से शादी करने की उम्मीद है।

2021 में रचाई थी शादी

24 जनवरी 2021 को वरुण और नताशा ने अलीबाग के द मेंशन हाउस नामक रिसॉर्ट में एक भव्य लेकिन निजी समारोह में शादी की। उनकी शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया क्योंकि प्रशंसकों ने नवविवाहित जोड़े को एक साथ देखा और मैचिंग आइवरी आउटफिट में देखा। इस जोड़े को अपनी खुशी से आगे बढ़ते देखना वाकई दिल को छू लेने वाला था। 3 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद बीते साल साल फरवरी में वरुण और नताशा ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इसके बाद वरुण और नताशा एक बेटी के पेरेंट्स बने। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV