Source :- NEWS18
Last Updated:January 12, 2025, 08:34 IST
Tiku Talsania Health Update: टीवी और बॉलीवुड एक्टर टिकू तल्सानिया को ब्रेन स्ट्रोक आया है. उनकी हालत में सुधार है. डॉक्टर की एक टीम उनकी निगरानी कर रहे हैं. टिकू की जब तबीयत बिगड़ी, तो उससे 15 मिनट पहले ही रश्मि देसाई से मुलाकात की…और पढ़ें
मुंबई. टिकू तल्सानिया को हार्ट अटैक नहीं बल्कि ब्रेन स्ट्रोक आया था. वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. टिकू के अस्पताल में भर्ती होने के बाद खबरें आई थीं कि उन्हें हार्ट अटैक पड़ा है, जबकि उनकी पत्नी दीप्ति तल्सानिया ने एक इंटरव्यू में कंफर्म किया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था. वह एक फिल्म की स्क्रीनिंग देखने गए थे और रात 8 बजे के आसपास उनकी तबीयत खराब होने लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी टिकू के बारे में बात की. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टिकू और रश्मि को साथ देखा जा सकता है. दोनों एक ही फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, टिकू तल्सानिया मुंबई में रश्मि देसाई की गुजराती फिल्म ‘मॉम तने नहीं समझय’ की स्क्रीनिंग में शामिल होने गए थे, तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब रश्मि ने इस पूरे मामले पर हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें जानकर झटका लगा. क्योंकि उससे तुरंत पहले ही दोनों ने हंसते-मुस्कुराते बात की थी.
टिकू तल्सानिया और रश्मि देसाई का वीडियो हुआ वायरल
स्क्रीनिंग के दौरान बीमार पड़ने से ठीक पहले टिकू तल्सानिया से रश्मि देसाई की मुलाकात का एक वीडियो मानव मंगलानी ने शेयर किया है. इसमें टिकू रश्मि को गले लगाते और उनके साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. रश्मि ने कहा, “मेरी मुलाकात अच्छी रही. जब मैं उनसे मिली, तो वह बिल्कुल ठीक थे. और उनके फैंस और शुभचिंतकों को बता दूं कि डियरेस्ट लोगों के अच्छे हॉस्पिटल में हैं. वह इस समय निगरानी में हैं.”
तबीयत बिगड़ने से 15 मिनट पहले रश्मि देसाई से मिले थे टिकू तल्सानिया
रश्मि देसाई आगे कहती हैं, “वह एक प्रतिभाशाली और बेहतरीन इंसान हैं. मुझे वाकई खुशी है कि लोग उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.” हालांकि रश्मि ने ये भी कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि यह कैसे और कब हुआ. रश्मि ने आगे कहा,”मुझसे मिलने के बाद उन्होंने एक पर्सन से बात की. उन्होंने उस व्यक्ति को बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें दर्द हो रहा है. इस परेशानी के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यह घटना मेरे उनसे मिलने के 15 मिनट बाद हुई.”
रश्मि देसाई बताई कैसी है तबीयत
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने टिकू तल्सानिया से कॉन्टैक्ट किया है? इस पर रश्मि देसाई ने कहा, “मुझे पता है कि वह बेहतर महसूस कर रहे हैं. मैंने फिलहाल उन्हें मैसेज नहीं भेजा है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उन्हें और उनकी फैमिली से बात करने का सही समय है.”
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18