Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 24, 2025, 07:50 IST

Hera Pheri 3: परेश रावल ने फिल्म निर्माताओं को अपना साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया है, जिससे ये खबर तो अब पक्की हो गई की ‘हेरा फेरी 3’ के सीक्वल के साथ अब ‘बाबू भैया’ 100% बाहर हो गए है.

अक्षय कुमार की कंपनी ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा था

हाइलाइट्स

  • परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ी.
  • परेश ने 11 लाख साइनिंग अमाउंट लौटाए.
  • फीस क्लॉज के कारण परेश ने फिल्म छोड़ी: रिपोर्ट

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा में फिल्मों की हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई कि मशहूर एक्टर परेश रावल अब ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं रहेंगे. इस खबर के बाद से लोग ये सोच रहे हैं कि ‘बाबू भैया’ के बिना आखिर कैसे ‘हेरा फेरी 3’ देखी जाएगी. अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने इस मामले को लेकर परेश रावल लीगल नोटिस भी दिया है, क्योंकि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद 11 लाख रुपये की साइनिंग अमाउंट भी दी जा चुकी थी. अब खबरें हैं कि परेश रावल न सिर्फ फिल्म से किनारा कर लिया है, बल्कि अपने साइनिंग अमाउंट के 11 लाख रुपये भी मेकर्स को लौटा दिए हैं.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने 11 लाख रुपये, जो उन्होंने साइनिंग फीस के रूप में मिले थे वो लौटा दिए हैं. यही नहीं, उन्होंने उस अमाउंट पर 15% सालाना ब्याज और एक अतिरिक्त राशि भी दी है, जिससे उनके फैसले की गंभीरता साफ झलकती है.

‘पेमेंट क्लॉज’ नहीं आया ‘बाबूभैया’ को पसंद!

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है, फिल्म के लिए परेश रावल की फीस 15 करोड़ रुपये तय हुई थी, लेकिन एक अनोखे क्लॉज के तहत उन्हें बाकी की रकम यानी 14.89 करोड़ रुपये फिल्म रिलीज के एक महीने बाद ही मिलनी थी. ऐसे में जब फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद है और रिलीज 2026 के अंत या 2027 में हो सकती है, तो ये लंबा इंतजार परेश रावल को रास नहीं आया.

केप ऑफ गुड फिल्म्स ने किया केस

पेमेंट के इस लंबे इंतजार को देखते हुए, परेश रावल ने फिल्म से बाहर निकलने का फैसला किया, जिससे उनके और अक्षय कुमार की ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के बीच कानूनी विवाद हो गया है, जिसने कथित तौर पर उन पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है.

‘हेरा फेरी 3’ का प्रोमो हो चुका है शूट

फिलहाल ‘हेरा फेरी 3’ का केवल प्रोमो शूट हुआ है, जो ‘भूत बंगला’ फिल्म के सेट पर किया गया था.

‘बाबूराव’ किरदार से लूटे परेश रावल ने दिल

परेश रावल का ‘बाबूराव’ वाला किरदार ‘हेरा फेरी’ (2000) और ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) में लोगों के दिलों पर छा गया था. उनकी कॉमिक टाइमिंग और अंदाज आज भी लोगों के जहन में ताजा है। ऐसे में तीसरी फिल्म से उनका बाहर होना फैंस के लिए बड़ा झटका है.

About the Author

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

Hera Pheri 3: 15 Cr फीस क्लॉज बनी वजह, ब्याज के साथ बाबूभैया ने लौटाए 11 लाख

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18