Source :- NEWS18
Last Updated:April 22, 2025, 23:12 IST
Benefits of Hibiscus for Hair health: गुड़हल के फूल (Hibiscus) से बालों को प्राकृतिक तरीके से काला और चमकदार बनाया जा सकता है. गुड़हल में आप कुछ नेचुरल चीजें जैसे आंवला पाउडर, नारियल तेल डालकर पेस्ट बनाएं और बा…और पढ़ें
गुड़हल और आंवले से तैयार हेयर मास्क सफेद बालों में लगाएं.
Hibiscus for hair care: क्या आपके बाल भी कम उम्र में सफेद होने लगे हैं? तो आप ही अकेले इस समस्या से परेशान नहीं हैं. दरअसल, आजकल काफी लोग असमय कम उम्र में ही सफेद होते बालों से परेशान हैं और इसे दोबारा से काला बनाने के लिए कई तरह के हेयर डाई, हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इनमें कई तरह के केमिकल तत्व होते हैं, जिससे बाल न सिर्फ जड़ से कमजोर होते हैं, बल्कि टूटने लगते हैं और सफेद हो जाते हैं. आपको चाहिए कोई ऐसा नेचुरल नुस्खा जो बालों को दोबारा काला कर दे तो आप गुड़हल के फूल (Hibiscus) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गुड़हल से बाल ऐसे करें काला
– गुड़हल को हिबिस्कस कहते हैं. ये फूल देखने में जितना सुंदर होता है, उतने ही इसके बालों, स्किन और संपूर्ण सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जैसे विटामिंस, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स जो बालों को प्राकृतिक तरीके से काला करते हैं. इन्हें चमकदार बनाते हैं और भरपूर पोषण देते हैं.
– यदि आपके बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगे हैं तो आप कुछ ताजे गुड़हल के फूल लें. इसे अच्छी तरह से पीस लें. आप इसमें गुड़हल की पत्तियां भी थोड़ी सी ले सकते हैं. पीसकर पेस्ट बनाएं. इसमें 1 चम्मच कोकोनट ऑयल, 1 चम्मच आंवला पाउडर डालकर मिक्स करें.
– आंवले से बाल काले होते हैं. नारियल तेल भरपूर पोषण देगा. इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह से अप्लाई कर लें. एक से दो घंटे के लिए इस पेस्ट को बालों में लगा रहने दें. फिर हर्बल शैम्पू से बाल साफ कर लें. पानी थोड़ा गुनगुना हो तो अच्छा है.
– आप इस गुड़हल और आंवले से तैयार हेयर मास्क को सप्ताह में दो या तीन बार भी अप्लाई कर सकते हैं. आपको कुछ ही दिनों में सफेद बाल कम दिखेंगे या फिर कभी वाइट हेयर की समस्या ही कभी नहीं होगी, जब आप इसे रेगुलर बालों में अप्लाई करेंगे. हमेशा पैच टेस्ट करके चेक करें कि आपको गुड़हल से एलर्जी, इचिंग, रेडनेस आदि तो नहीं होता.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18