Source :- NEWS18
Last Updated:May 04, 2025, 16:01 IST
गहना वशिष्ठ ने शो ‘हाउस अरेस्ट’ पर हुए विवाद के बाद प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और राधिका आप्टे के बोल्ड सीन पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने उन महिला नेताओं के दोहरे व्यवहार पर आपत्ति जताई और कहा कि इन सेले…और पढ़ें
गहन वशिष्ठ ने बड़े सेलेब्स पर एक्शन नहीं होने पर उठाए सवाल.
मुंबई. एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर रही थीं. उल्लू ऐप से शो के सारे एपिसोड को हटा दिया गया है. शो के बैन के बाद उन्होंने अपनी बात रखी है. गहना ने सरकार से बॉलीवुड सितारों प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और राधिका आप्टे के बोल्ड और न्यूड सीन पर कार्रवाई करने की मांग की है. एक वीडियो में गहना ने कहा, “मैं आप सभी से, खासकर प्रियंका चतुर्वेदी मैम और चित्रा वाघ मैम से अनुरोध करती हूं कि कृपया सभी के लिए समानता बनाए रखें.”
गहना वशिष्ठ ने आगे कहा, “जैसे आपने एजाज खान, उल्लू ऐप और ‘हाउस अरेस्ट’ शो के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, वैसे ही कृपया प्रियंका चोपड़ा, राधिका आप्टे और रणवीर सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज करवाएं. वे भी हमारे सम्मानित देश के नागरिक हैं और जो वे जनता को दिखा रहे हैं, उसके लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं. उनके लाखों फैंस हैं और यंगस्टर्स उन्हें आदर्श मानते हैं. इसलिए कृपया मेरी बात पर ध्यान दें.”
गहना वशिष्ठ ने यह भी बताया कि वह इसे दोहरे मानदंड के रूप में देखती हैं और सवाल उठाया कि बड़े सेलेब्स के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई जिन्होंने इसी तरह के बोल्ड सीन किए हैं. उन्होंने कहा, “जब प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्मों में न्यूड सीन करती हैं, या राधिका आप्टे ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘पॉर्च्ड’ में टॉपलेस सीन करती हैं, या मंदाकिनी ने बहुत पहले (राम तेरी गंगा मैली) में कुछ बोल्ड सीन किए थे, तो उन्हें समाज में अश्लीलता फैलाने का आरोप क्यों नहीं लगाया गया?”
गहना वशिष्ठ ‘हाउस अरेस्ट’ के एक अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद विवादों में घिर गई थीं. उन्होंने डिजिटल स्पेस में सख्त सेंसरशिप की भी वकालत की. गहना ने फिल्म निर्माताओं से दिशानिर्देशों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि सीमाओं को पार न किया जाए. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने पहले ही एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को विवाद के जवाब में समन जारी किया है और 9 मई को उन्हें पेश होने के लिए कहा है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18