Source :- NEWS18
Last Updated:May 15, 2025, 15:28 IST
अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ के गाने ‘लालपरी’ पर कॉपीराइट विवाद छिड़ा था. इसकी वजह से साजिद नाडियाडवाला को कई जगह से गाने के राइट्स खरीदने पड़े. अब इस विवाद के बीच हनी सिंह ने डर और साहस पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर क…और पढ़ें
हनी सिंह ने हाउसफुल 5 के गाने लाल परी को आवाज दी है.
नई दिल्ली. अक्षय कुमार की सुपरहिट फ्रैंचाइजी हाउसफुल की अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ गाने लालपरी को लेकर विवाद छिड़ गया था. इस गाने के कॉपीराइट पर विवाद हो रहा था. कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने पहले दिनेश प्रोडक्शंस से ‘लाल परी’ के अधिकार खरीदे, फिर जी म्यूजिक और मोफ्यूजन म्यूजिक स्टूडियो से भी कॉपीराइट क्लेम के बाद उन्हें राइट्स खरीदने पड़े. अब इस बीच लाल परी के सिंगर हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर डर पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
सिंगर, रैपर हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि डर हमें कमजोर नहीं बनाता, बल्कि हमें और मजबूत बनाता है. हनी सिंह का मानना है कि हर डर से जूझने के बाद आप और बहादुर बनकर निकलते हैं. हनी सिंह ने मजबूती या साहस को लेकर अपने विचार रखे. इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हर डर से एक साहस जन्म लेता है, डर हमें कमजोर नहीं, बल्कि बलवान बनाता है. मैं रोज पिता बनता हूं’.
हनी सिंह का मानना है कि हर दिन नई चुनौतियों या डर का सामना करके, व्यक्ति अपने आप को एक जिम्मेदार, मजबूत, और समझदार इंसान के रूप में बदल लेता है. उन्होंने आगे लिखा, ‘यही चीज मुझे भी मजबूत बनाने में मदद करती है’.
अनुष्का शर्मा जब करण जौहर की वजह से हुई थीं ट्रोल, देनी पड़ी थी सफाई, खाई थी ऐसा काम न करने की कसम
बता दें, ‘लाल परी’ गाने को हनी सिंह और सिमर कौर ने मिलकर गाया है और इसका म्यूजिक और लिरिक्स भी हनी सिंह ने ही लिखे हैं. ‘हाउसफुल 5’ मल्टी-स्टारर फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा और चित्रांगदा सिंह के अलावा और भी सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18