Source :- NEWS18
Last Updated:May 05, 2025, 23:58 IST
How to get rid of armpit odor in summer: बगल की बदबू से छुटकारा पाने के लिए रोज स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. आलू का रस लगाकर भी बदबू से राहत पा सकते हैं. पसीने से भीगे कपड़े दोबारा न पहनें.
कांख से बदबू आती है तो आलू का रस लगाएं.
How to get rid of armpit odor: कुछ लोगों को पसीना बहुत आता है, लेकिन बावजूद इसके बदबू बिल्कुल भी पता नहीं चलती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके बगल (कांख) से इतनी स्मेल आती है कि आसपास के लोगों का उसके पास रुकना मुहाल हो जाता है. कई बार कुछ लोग अपनी हाइजीन का भी ख्याल नहीं रखते हैं, जिससे शरीर भंयकर तरीके से स्मेल करता है. पसीना इतना आता है कि पूरा शर्ट, टीशर्ट भीग जाता है. आप भी अपने बॉडी ऑडोर से परेशान हैं तो आप इन बातों को भी ध्यान में रखें…
बगलों से बदबू आए तो क्या करें?
– यदि आपको बहुत ज्यादा पसीना आता है तो हर दिन स्नान जरूर करें. संभव है तो सुबह-शाम दोनों समय कपड़े बदलें और स्नान कर लें. पसीने से लथपथ शर्ट, टीशर्ट को दोबारा ना पहनें वरना स्मेल आती ही रहेगी. गंदे कपड़े को धो लिया करें.
– बगल से बदबू आती है तो आलू का रस दिलाएगा इस समस्या से राहत. इसके लिए आलू घिस लें. अब इसमें से रस निकाल कर अलग रख दें. कॉटन की मदद से कांख में लगाएं.इसे थोड़ी देर ऐसे ही सूखने दें. अब पानी से धो लें. आप आलू के पतले टुकड़ों को भी बगलों में घिस सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आसानी से पच जाती है गर्मियों में खाई जाने वाली ये सब्जी, पाचन तंत्र रखे दुरुस्त, हार्ट के लिए भी हेल्दी
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18