Source :- NEWS18
Last Updated:May 25, 2025, 23:45 IST
How to make condensed milk: घर पर कंडेंस्ड मिल्क बनाने के लिए मास्टरशेफ पंकज भदौरिया की ईजी रेसिपी फॉलो करें. 1 कप मिल्क पाउडर, 1/2 कप पिसी चीनी, 40 ग्राम पिघला मक्खन और 1/2 कप गर्म पानी ब्लेंड करें.
कंडेंस्ड मिल्क बनाने की विधि.
How to make condensed milk: कंडेंस्ड मिल्क का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं. ये खीर, मीठे व्यंजन, मीठाई आदि में खूब इस्तेमला किया जाता है. हालांकि, मार्केट में मिलने वाला कंडेंस्ड मिल्का काफी महंगा होता है, ऐसे में इसे बार-बार खरीदना काफी खर्चीला लगता है. वैसे, कंडेंस्ड मिल्क जिस भी फूड आइटम में डल जाए तो उसका स्वाद दोगुना बढ़ जाता है. आप कंडेंस्ड मिल्क खूब इस्तेमाल करते हैं और कुछ ऐसा बनाने वाले हैं, लेकिन घर में कंडेंस्ड मिल्क खत्म हो गया है तो आप झटपट कुछ ही चीजों से घर का फ्रेस कंडेंस्ड मिल्क बनाकर देख सकते हैं. घर पर कंडेंस्ड मिल्क बनाने के लिए आप फॉलो कर सकते हैं मास्टरशेफ पंकज भदौरिया की ये ईजी और सिंपल सी रेसिपी.
कंडेंस्ड मिल्क बनाने के लिए सामग्री
शेफ पंकज भदौरिया की ये रेसिपी 1 मिनट में बन सकती है, वह भी बिना पकाए हुए. इसके लिए आपको चाहिए सिर्फ 4 सामग्, एक ब्लेंडर के साथ, आप घर पर ही क्रीमी, लजीज कंडेंस्ड मिल्क बना सकते हैं, जो बिल्कुल बाजार वाले जैसा स्वाद देगा. इसे आप मिठाई, यहां तक कि स्प्रेड के रूप में भी लगा सकते हैं.
कंडेंस्ड मिल्क
तैयारी का समय: 1 मिनट
सामग्री
1 कप मिल्क पाउडर
1/2 कप पिसी हुई चीनी
40 ग्राम पिघला हुआ मक्खन
1/2 कप गर्म पानी
कंडेंस्ड मिल्क बनाने की विधि
एक ब्लेंडर जार में मिल्क पाउडर, पिसी हुई चीनी, पिघला हुआ मक्खन और गर्म पानी डालें. फिर इसे अच्छे से ब्लेंड करें और आपका कंडेंस्ड मिल्क तैयार है.
About the Author

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18