Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या

आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम का पहले नंबर पर कब्जा बरकरार है। साथ ही पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच अंतर भी काफी ज्यादा है। पाकिस्तान की टीम पहले से ही काफी नीचे चल रही थी, लेकिन इस बार टीम और भी रसातल में चली गई है। श्रीलंका को हल्का सा फायदा हुआ है, टीम अब पाकिस्तान से आगे निकल गई है। वनडे की रैंकिंग में भी भारत पहले ही स्थान पर बना हुआ है। 

आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन

साल में एक बार आईसीसी की ओर से सालाना रैंकिंग जारी की जाती है, जो अब सामने आ गई है। भारतीय टीम 271 की रेटिंग के साथ इसमें पहले नंबर पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है। उसकी रेटिंग इस वक्त 262 की चल रही है। यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी अंतर है। इंग्लैंड की टीम 254 की रेटिंग के साथ नंबर तीन और न्यूजीलैंड 249 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर है। वेस्टइंडीज की टीम नंबर 5 पर है और उसकी रेटिंग 246 है। साउथ अफ्रीका की टीम 245 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर है। 

पाकिस्तान टीम अब आठवें नंबर पर पहुंची

श्रीलंका को इस बीच एक स्थान का फायदा हुआ है। टीम अब सातवें स्थान पर जा पहुंची है। टीम की रेटिंग 235 की है। इस बीच बात अगर पाकिस्तान की करें तो पाकिस्तानी टीम एक स्थान का नुकसान हुआ है। टीम इस वक्त 228 की रेटिंग के साथ अब आठवें स्थान पर जा पहुंची है। बांग्लादेश 9 और अफगानिस्तान दसवें नंबर पर है। यानी अगर टॉप 10 टीमों की बात की जाए तो पाकिस्तान अकेली ऐसी टीम है, जिसे नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ ही वक्त पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज बुरी तरह से हारी थी, इसका खामियाजा टीम को अब भुगतना पड़ रहा है। 

वनडे में भी भारतीय टीम पहले नंबर पर 

इस बीच बात अगर वनडे की रैंकिंग की करें तो उसमें भी भारतीय टीम पहले स्थान पर ही काबिज है। न्यूजीलैंड की टीम दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तानी टीम यहां पर नंबर 5 पर है। यहां टॉप 10 की टीमें में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल तो वनडे क्रिकेट बंद है, लेकिन अगले महीने से जब शुरू होगा, तब इसमें जीत हार के आधार पर बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV