Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : @CRICKETJAPAN
जापान क्रिकेट टीम

ICC U19 Men’s Cricket World Cup 2026: ICC टूर्नामेंट खेलने का सपना सभी क्रिकेट टीम देखती हैं, लेकिन कुछ चुनिंदा टीमों का ही यह सपना साकार हो पाता है। ऐसी ही लकी टीम बन गई है जापान की क्रिकेट टीम, जिसने ICC U19 मेन्स वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर में सभी 4 मैचों में जीत दर्ज करते हुए U19 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया।

जापान ने क्वालीफायर राउंड में पीएनजी यानी पापुआ न्यू गिनी और फिजी की टीम के खिलाफ 2-2 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। इस तरह जापान की टीम 8 पाइंट के साथ U19 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 14वीं टीम बन गई। रीजनल क्वालिफिकेशन के जरिए U19 वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाली वह तीसरी टीम है। इससे पहले तंजानिया ने अफ्रीका क्वालिफायर और अफगानिस्तान ने एशिया क्वालिफायर जीतकर अपनी जगह पक्की की थी।

दूसरी बार टूर्नामेंट में नजर आएगा जापान

जापान ने दूसरी बार U19 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले जापान क्रिकेट टीम ने साल 2020 में खेले गए टूर्नामेंट में पहली बार शिरकत की थी, लेकिन 6 मैच खेलने के बावजूद एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई थी। इस बार जापान की कोशिश टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलने के साथ-साथ अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को प्रभावित करने की होगी। 

ICC U19 मेन्स वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शिरकत करेंगी। अब तक 14 टीमें इस वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर चुकी हैं। अब सिर्फ अमेरिका और यूरोप रीजन से क्वालीफिकेशन के जरिए 2 टीमों का तय होना बाकी है। U19 वर्ल्ड कप में टॉप-10 में रहने वाली टीमें अगले साल खेले जाने वाले टूर्नामेंट में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम शामिल हैं। वहीं, जिम्बाब्वे मेजबान के तौर पर टूर्नामेंट में शिरकत करता नजर आएगा। 

ICC U19 मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक क्वालीफाई करने वाली टीमें: जिम्बाब्वे (मेजबान), ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, पाकिस्तान, तंजानिया, अफगानिस्तान, जापान 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV