Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
भारत बनाम पाकिस्तान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब क्रिकेट के मैदान में भी भारत और पाकिस्तान आमने सामने आ सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी सीरीज तो होती नहीं है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में ये दोनों टीमें टकराती हैं। उस दौरान रोमांच अपने चरम पर होता है, इस बीच हो सकता है कि अब आईसीसी टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में ना रखा जाए। हालांकि अभी तक इसको लेकर पक्की खबर तो नहीं आई है, लेकिन ये पहलगाम हमले के बाद एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 

बीसीसीआई ने क्या आईसीसी को लिखा है खत

पता चला है कि बीसीसीआई ने आईसीसी को एक खत लिखा है, इसमें अनुरोध किया गया है कि अब आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में न रखा जाए। बीसीसीआई के अधिकारी ने क्रिकबज को बताया है कि अगर ऐसा होता है तो उनके लिए ये नई बात होगी। हालांकि इन सारी अटकलों में कितनी सच्चाई है, इसको अभी खुलासा नहीं हुआ है। बीसीसीआई के सचिव राजीव शुक्ला पहले ही कह चुके हैं कि सरकार का जो भी रुख इस पूरे मामले को लेकर होगा बोर्ड उसी हिसाब से काम करेगा। 

अगले साल भारत में होना टी20 वर्ल्ड कप

इस बीच अभी तो आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं होना है, लेकिन अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होगा, जिसकी मेजबानी पहले ही भारत को मिल चुकी है। इससे भी पहले इस साल के आखिर में महिला वनडे विश्व कप होना है, इसका भी आयोजन भारत में ही है। भारत को मेजबान होने के नाते पहले ही क्वालीफाई कर गया है, वहीं पाकिस्तान ने भी क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि महिला विश्व कप में कोई ग्रुप नहीं हैं। इसमें सभी टीमों को एक दूसरे के खिलाफ खेलना होता है और टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करती हैं। पाकिस्तान टीम अपने मुकाबले कहां खेलेगी, इस पर भी फैसला अभी नहीं हुआ है।

इस साल सितंबर में होना है एशिया कप का आयोजन

इस साल सितंबर में एशिया कप भी होना है, ये टूर्नामेंट इस साल भारत में ही होना है। हालांकि संभावना इस बात की ज्यादा है कि इसे भी किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाएगा। हालांकि अभी इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि ये टूर्नामेंट श्रीलंका या फिर दुबई में आयोजन कराया जा सकता है। इस टूर्नामेंट में ग्रुप बनाए जाते हैं। ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या इसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाता है या फिर नहीं। इससे पहले साल 2023 में जो एशिया कप हुआ था, उसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था और दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे। 

एशिया कप के भविष्य पर भी संकट के बादल

एशिया कप का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है और इसमें अभी काफी वक्त भी है। माना जा रहा है कि मई की शुरुआत में शेड्यूल जारी किया जा सकता है, लेकिन इस टूर्नामेंट का भविष्य भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखकर ही लिया जाएगा। अगर तनाव कम नहीं होता है तो फिर ये टूर्नामेंट रद भी किया जा सकता है। कुल मिलाकर आने वाले वक्त में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले होंगे या नहीं, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV