Source :- KHABAR INDIATV
Smriti Mandhana ICC ODI Batting Rankings: आईसीसी ने महिला बल्लेबाजों की नई वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसका फायदा उनको आईसीसी रैंकिंग में मिला है। मंधाना आईसीसी महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग की टॉप-10 में शामिल इकलौती भारतीय हैं। मंधाना बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती हैं और वह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली प्लेयर हैं।
दूसरे पायदान पर पहुंचीं स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 135 रन बनाने से पहले शुरुआती दो मैचों में 41 और 73 रन की उपयोगी पारियां खेली थीं और अपने दम पर टीम को जीत दिलाई थी। इस 28 साल की खिलाड़ी के नाम 738 रेटिंग अंक है। रैंकिग में दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट (773 रेटिंग अंक) टॉप पर हैं। श्रीलंका की दिग्गज खिलाड़ी चमारी अटापट्टू (733 रेटिंग अंक) तीसरे स्थान पर हैं।
हरमप्रीत कौर को हुआ नुकसान
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अपना पहला शतक लगाने वाली जेमिमा रोड्रिगेज दो स्थान के सुधार के साथ 17वें स्थान पर हैं। उनके इस समय 562 रेटिंक अंक हैं। जबकि चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर रहने वाली भारतीय टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर 15वें स्थान पर हैं। उनके 604 रेटिंग अंक हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। भारत के लिए महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में टॉप-20 में सिर्फ तीन खिलाड़ी ही शामिल हैं। इनमें स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और हरमनप्रीत कौर शामिल हैं।
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में छठे नंबर पर हैं दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा 344 रेटिंग अंकों के साथ ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों की सूची में छठे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज मारिजेन कैप को हटाकर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर इस में टॉप पर पहुंच गई हैं। गार्डनर ने एशेज सीरीज के वनडे मैचों में चार विकेट चटकाने के साथ 146 रन भी बनाए थे। गार्डनर करियर के सर्वश्रेष्ठ 469 रेटिंग अंक लेकर कैप से 25 रेटिंग अंक आगे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में 102 रन की पारी के बाद वह बल्लेबाजों की सूची में भी करियर के सर्वश्रेष्ठ 648 रेटिंग अंक के साथ टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रही।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: पहले T20I की प्लेइंग-11 का हो गया ऐलान, 4 पेसर्स को मिला मौका
डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, 5 रन देकर झटके 5 विकेट, भारत ने महज 2.5 ओवर में जीता मैच
SOURCE : KHABAR INDIAN TV