Source :- KHABAR INDIATV
मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम का आगाज काफी धमाकेदार तरीके से देखने को मिला है। ग्रुप-ए का हिस्सा भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने अपना पहला मुकाबला 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और इसे उन्होंने 9 विकेट से एकतरफा अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने पहले ही मैच में अपने दबदबे का एहसास कराया जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी को सिर्फ 44 के स्कोर पर ही समेट दिया जिसके बाद टीम इंडिया ने ये टारगेट काफी आसानी से हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोल लिया।
आयुषी शुक्ला, परुणिका सिसोदिया और जोशिता वी जे ने दिखाया गेंद से कमाल
भारतीय महिला अंडर 19 टीम की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही साबित करते हुए चौथे ही ओवर में वेस्टइंडीज की टीम को 10 के स्कोर पर पहला झटका दे दिया। यहां से विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी देखने को मिला जिसमें 26 के स्कोर तक विंडीज महिला अंडर 19 टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 13.2 ओवर्स में ही वेस्टइंडीज की पारी को 44 के स्कोर पर समेट दिया। भारतीय महिला अंडर 19 टीम की तरफ से गेंदबाजी में परुणिका सिसोदिया ने जहां तीन विकेट हासिल किए तो वहीं आयुषी शुक्ला और जोशिता वी जे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
कमालिनी और सानिका ने दिलाई आसान जीत
45 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला अंडर 19 टीम को चार रन के स्कोर पर पहला झटका त्रिशा के रूप में लगा लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सानिका चालके ने जी कमालिनी का साथ देते हुए विंडीज टीम के गेंदबाजों को कोई और सफलता हासिल नहीं होने दी, जिसमें दोनों मिलकर सिर्फ 4.2 ओवर्स में इस टारगेट को हासिल कर लिया। सानिका के बल्ले से 11 गेंदों में 18 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं कमालिनी भी 16 रन बनाने में कामयाब रही। अब भारतीय महिला अंडर 19 टीम ग्रुप-ए में अपना दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को मेजबान मलेशिया की टीम के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें
PAK vs WI: खत्म हुआ पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का दबदबा, टेस्ट में नए युग का आगाज
घरेलू क्रिकेट में हुई टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, सौराष्ट्र की टीम से जुड़े
SOURCE : KHABAR INDIAN TV