Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
नाना पाटेकर की पत्नी

नाना पाटेकर मराठी और बॉलीवुड सिनेमा दोनों में सबसे सम्मानित, मंझे हुए और संजीदा कलाकार में से एक हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर वे आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने 1978 में फिल्म ‘गर्मन’ से डेब्यू किया और ‘सलाम बॉम्बे’, ‘परिंदा’, ‘क्रांतिवीर’, ‘प्रहार: द फाइनल अटैक’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘अंगार’, ‘अग्नि साक्षी’ और ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ (1996) जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के जरिए खुद को सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक के रूप में स्थापित किया। पद्मश्री से सम्मानित नाना को तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है, लेकिन दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर की पत्नी भी उनसे किसी भी मामले में कम टैलेंटेड नहीं हैं। नाना पाटेकर की पत्नी नीलाकांति पाटेकर एक मराठी अभिनेत्री हैं जो हाल ही में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की स्टारर फिल्म ‘छावा’ में नजर आई थीं।

आईआईटी को ठोकर मार बनीं एक्ट्रेस

मराठी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री नीलाकांति पाटेकर का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ। उनका बचपन देश के अलग-अलग शहरों में बीता क्योंकि उनके पिता सेंट्रल एक्साइज में थे और उनका हर तीन साल के बाद ट्रांसफर होता था। फिजिक्स में ग्रेजुएशन करने के बाद नीलाकांति ने पिता के कहने पर आईआईटी के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया और पास हो गईं। लेकिन, उन्होंने पढ़ाई छोड़ एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला लिया। वह थिएटर में अभिनय करने लगी। उन्होंने मराठी रंगमंच से शुरूआत की और कई सारे पुरस्कार भी जीते। साल 1973 की महाराष्ट्र राज्य नाटक प्रतियोगिता में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का स्वर्ण पदक मिला था। नीलाकांति को उनकी पहली मराठी फिल्म ‘आत्मविश्वास’ के लिए पुरस्कार मिला था।

कमबैक से बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

नीलाकांति की मुलाकात नाना पाटेकर से एक मराठी नाटक के दौरान थिएटर में हुई, जिसके कुछ समय बाद ही दोनों 1978 में शादी के बंधन में बंध गए थे। लंबे समय से सिनेमा से दूर रही नीलाकांति ने 27 साल बाद साल 2016 में  मराठी फिल्म ‘बर्नी’ से बड़े पर्दे पर वापसी की। नीलाकांति पाटेकर फिल्म ‘छावा’ में ‘धराऊ’ की भूमिका में दिखीं। इसमें वह संभाजी महाराज की दाई के रूप में है जो संभाजी को दूध पिलाती दिखाई देती हैं। नीलाकांति का कमबैक उनके लिए हिट साबित हुआ।

पहले बेटे की हो चुकी है मौत

नीलाकांति को 1989 में सचिन पिलगांवकर की फिल्म ‘आत्मविश्वास’ के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था। बता दें कि नीलाकांति और नाना पाटेकर अलग-अलग रहते हैं, लेकिन आज तक उनका तलाक नहीं हुआ। नाना पाटेकर का एक बेटा है, जिसका नाम मल्हार है। हालांकि, मल्हार से पहले उनके बड़े बेटे का जन्म हुआ था, कुछ समय बाद जिसकी मौत हो गई थी।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV