Source :- KHABAR INDIATV
अमोल पराशर।
हाल ही में रिलीज हुई अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ को दर्शकों से भरपूर प्यार और तारीफ मिल रही है। यह शो ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था और उसमें कार्यरत डॉक्टरों को आने वाली चुनौतियों पर केंद्रित है। मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं अमोल पाराशर, जिनके साथ आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, विनय पाठक और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस शो की काफी चर्चा है ओर ये नंबर वन बन गया है। इसे IMDb पर भी शानदार रेटिंग मिली है।
रणबीर कपूर की फिल्म से किया डेब्यू
डॉक्टर प्रभात के किरदार में अमोल पाराशर की परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है। अमोल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ से की थी, जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद वह ‘बबलू हैप्पी है’ और ‘ट्रैफिक’ जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2016 में आई वेब सीरीज ‘ट्रिपलिंग’ से मिली, जिसमें उन्होंने चितवन के अनोखे और मजेदार किरदार को निभाया था। इस किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया और वह सीरीज के बाकी सीजन्स में भी नजर आए।
आईआईटी से की पढ़ाई
समय के साथ अमोल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक भरोसेमंद चेहरा बन गए। उनकी हालिया फिल्में जैसे ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’, ‘सरदार उधम’, ‘कैश’, ’36 फार्महाउस’ और ‘स्वीट ड्रीम्स’ इस बात का सबूत हैं। उन्होंने हाल ही में ‘कुल: द लिगेसी ऑफ द राइजिंग’ और ‘ग्राम चिकित्सालय’ जैसे दो वेब शो में अभिनय किया, जो जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रहे हैं। 17 सितंबर 1986 को जन्मे अमोल पाराशर ने IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। फिल्मों में करियर बनाने के लिए उन्होंने ZS एसोसिएट्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी थी। करियर की शुरुआत में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन ओटीटी से उन्हें असल पहचान मिल गई है।
कोंकणा सेन शर्मा और अमोल।
इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे अमोल
पर्सनल लाइफ की बात करें तो खबरों के मुताबिक अमोल पराशर इन दिनों अपनी ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ की को-स्टार कोंकणा सेन शर्मा को डेट कर रहे हैं। कोंकणा इससे पहले अभिनेता रणवीर शौरी से शादी कर चुकी हैं, जिनसे उनका एक बेटा हारून है। अमोल और कोंकणा के बीच लगभग 7 साल का उम्र का फासला है। हाल ही में ‘ग्राम चिकित्सालय’ की स्क्रीनिंग पर यह जोड़ी पहली बार एक साथ पब्लिक में नजर आई, जिससे उनके रिश्ते की अटकलें और तेज हो गईं। कई रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि दोनों अक्सर साथ वक्त बिता रहे हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV