Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI
दिल्ली में भीषण कोहरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम कुछ ज्यादा ही बदला हुआ है। पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और भीषण कोहरा देखने को मिल रहा है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ जहां ठंड का प्रकोप बढ़ गया है वहीं दूसरी तरफ घने कोहरे ने दिल्ली-एनसीआर को अपनी चपेट में ले लिया है। बता दें कि सड़कों पर विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो चुकी है। ऐसे में सड़कों पर चलने वाले वाहनों पर इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है। सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं और लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। जानकारी के मुताबिक दिन भर दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम या रात के वक्त हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। 

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

इससे पूर्व सुबह के समय ज्यादातर जगहों पर घना तो कहीं कहीं बहुत ही घना कोहरा देखने को मिलेगा। बता दें कि दिन के समय सामान्यत: बादल छाए रहेंगे। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 डिग्री और 9 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं मंगलवार को जहां एक तरफ मकर संक्रांति के अवसर पर तेज चटक धूप देखने को मिली थी। इस कारण लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलीं। धूप के ही कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा था। वहीं हवा में नमी का स्तर 100 से 59 फीसदी तक था।

मकर संक्रांति पर लोगों को मिली थी राहत

इसके अलावा मंगलवार को दिल्ली का एवरेज एक्यूआई 275 दर्ज किया गया, जो हवा की गुणवत्ता को खराब श्रेणी को दर्शाता है। एक दिन पहले सोमवार को यहां 248 एक्यूआई दर्ज किया गया था। यानी मात्र 24 घंटे के अंदर ही एक्यूआई में 27 अंकों की वृद्धि देखने को मिली थी। बता दें कि मंगलवार को गौतमबुद्धनगर में कड़ी धूप निकली। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को कहीं-कहीं हल्के बादलों के बीच तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। फिलहाल ठंड से लोगों को राहत मिली है। बीते एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड से दो दिनों की धूप ने राहत दी।

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS