Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से कोलकाता में T20I सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इंग्लैंड के लिए भारत का ये दौरा काफी अहम है क्योंकि इंग्लिश टीम 5 मैचों की T20I सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी, जो 19 फरवरी से पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी। भारत के खिलाफ T20I सीरीज के आगाज से पहले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि यह शानदार और रोमांचक सीरीज होगी। हमें दो महीने पहले से इसके बारे में पता था और यह शानदार है।

बटलर नहीं निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

कोच मैकुलम ने आगे कहा कि बटलर एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे और इस दौरे पर विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह इस सीरीज में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। वह मैदान से ही विकेटकीपिंग करेंगे और मुझे लगता है कि यह हमारे लिए वास्तव में सकारात्मक बात है क्योंकि इससे जोस को गेंदबाज के साथ अंतिम फैसला लेने का अवसर मिलता है और 22 गज की दूरी पर होने के बजाय उनके अंतिम क्षणों में गेंदबाजों से बात करने का मौका मिलेगा। 

जोस बटलर T20I सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान की भूमिका में होंगे जबकि धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक उपकप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। इंग्लैंड ने पहले T20I से पहले ये बड़ा ऐलान किया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की व्हाईट बॉल टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जिसकी जानकारी एक्स पर दी। ECB ने लिखा- हमारे नए पुरुष व्हाइट-बॉल टीम के उप कप्तान हैरी ब्रूक।

भारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (उपकप्तान), ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड। 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (उपकप्तान), ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें:

पूर्व भारतीय कप्तान ने विराट कोहली को बताया सबसे महान खिलाड़ी, खराब फॉर्म पर दिया बड़ा बयान

IND vs ENG: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत बनाम इंग्लैंड पहला T20I मुकाबला, यहां जानिए सबकुछ

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV