Source :- KHABAR INDIATV
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसके बाद यह सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का चौथा मैच दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है। यह मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी है।
टीम इंडिया के स्क्वाड में एक बदलाव
दोनों टीमों के बीच खेली जा रही इस सीरीज के तीसरे मुकाबले का रिजल्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस मैच के बाद भारत के स्टार स्पिन आर अश्विन ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जो कि टीम इंडिया और भारतीय फैंस के लिए एक बड़ा झटका था। संन्यास का ऐलान करने के बाद अश्विन भारत वापस लौट आएं हैं। अब टीम इंडिया को अश्विन से रिप्लेसमेंट का ऐलान करना था। बीसीसीआई ने आर अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर तनुश कोटियन को स्क्वाड में शामिल किया है। तनुश कोटियन एक दाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच से पहले मुंबई के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया जाएगा। कोटियन को पहली बार टीम इंडिया की तरफ से बुलावा आया है। वह मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। वह इस वक्त मुंबई की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं।
कैसा रहा है करियर
कोटियन के करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 33 मैचों 101 विकेट झटके हैं। वहीं बल्ले से उन्होंने 1525 रन भी बनाए हैं। वह एक दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। जो अश्विन को अच्छे से रिप्लेस कर सकते हैं। वह राजस्थान रॉयल्स में अश्विन के साथ खेल चुके हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इंडिया ए के मैचों का भी हिस्सा रह चुके हैं। यह भी एक कारण हो सकता है कि उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए हो सकती है मुश्किल, कहीं भारी ना पड़ जाए ये प्लान
SOURCE : KHABAR INDIAN TV