Source :- KHABAR INDIATV
बॉक्सिंग डे टेस्ट का आगाज होने से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग-11 को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन जब टॉस हुआ तो साफ हो गया कि शुभमन गिल 11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं है। शुभमन गिल उंगली की चोट के कारण पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद उन्हें एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मौका मिला लेकिन सिर्फ 31 और 28 रन बना सके। ब्रिस्बेन में भी वह डक पर आउट हो गए। रोहित शर्मा के पारी की शुरुआत करने और केएल राहुल के तीसरे नंबर पर आने के कारण गिल को तीसरे विशेषज्ञ ऑलराउंडर वाशिंगटन के लिए जगह बनानी पड़ी।
दिन का खेल खत्म होने के बाद नायर ने कहा कि रोहित बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएंगे और पूरी संभावना है कि वह पारी की शुरुआत करेंगे। यही योजना थी। दुर्भाग्य से गिल को बाहर होना पड़ा जिस तरह से चीजें आगे बढ़ीं उन्हें बाहर होना पड़ा। नायर ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस तरह की स्थिति में एक युवा खिलाड़ी बड़े दिन पर अपनी छाप छोड़ना चाहता है। वह समझता है कि यह टीम की जरूरत है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन वह ये नहीं कहेंगे कि उसे टीम से बाहर कर दिया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह इस मैच टीम में जगह नहीं बना सका।
पिच के चलते वाशिंगटन सुंदर की एंट्री
उन्होंने वाशिंगटन को खिलाने की वजह बताते हुए कहा कि जब बहुत सारे फैसले लिए जाते हैं और उन्हें लेने की प्रक्रिया होती है तो हमेशा बातचीत और पारदर्शिता होती है। यह बहुत साफ है कि हमने पिच को देखते हुए महसूस किया कि गेंदबाजी आक्रमण में वाशी के होने से हमें विविधता मिलेगी, खासकर अंत में जब गेंद पुरानी हो जाती है।
सहायक कोच ने कहा कि 50 ओवर के बाद लगा कि यह एक ऐसा एरिया है जिसमें हमें बेहतर होना चाहिए। लगा कि वाशी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ मजबूती प्रदान कर सकता है, खासकर जिस तरह से ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी निचले क्रम में रन बना रहे थे। इसलिए लगा कि टीम में एक ऑफ स्पिनर होने से मदद मिलेगी।
(Input- PTI)
यह भी पढ़ें:
मेलबर्न टेस्ट में पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा करिश्मा, BGT में 9 साल बाद बना खास कीर्तिमान
टेस्ट क्रिकेट में दिखा अनोखा नजारा, एक ही टेस्ट में 6 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू, बना बड़ा कीर्तिमान
SOURCE : KHABAR INDIAN TV