Source :- KHABAR INDIATV
विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा
India vs England Test Series: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, लेकिन इससे पहले ही भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के पास नया कप्तान होगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह में से एक खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है। इस बात की काफी संभावना है कि टेस्ट टीम की कमान गिल को मिले। आइए जानते हैं, इंग्लैंड की धरती पर अब तक कितने भारतीय प्लेयर्स टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं।
अब तक 18 भारतीय कर चुके इंग्लैंड में टेस्ट कप्तानी
भारत के लिए इंग्लैंड की धरती पर सबसे पहले टेस्ट कप्तानी कर्नल सीके नायडू ने की थी। तब उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 1932 में लॉर्ड्स में टेस्ट मुकाबला खेला था। अब तक कुल 18 भारतीय प्लेयर्स इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इनमें महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अजीत वाडेकर, दत्ता गायकवाड़, सौरव गांगुली, विजय हजारे, एस वेंकटराघवन, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, कपिल देव, मंसूर अली खान पटौदी, नवाब पटौदी सीनियर, विजयनगरम के महाराजा, जसप्रीत बुमराह, सीके नायडू, रोहित शर्मा और पंकज रॉय के नाम शामिल हैं।
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनों ने ही इंग्लैंड में 9-9 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जो भारत के लिए सबसे ज्यादा है। वहीं इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 3 टेस्ट कोहली ने जीते हैं।
गिल और पंत के पास नहीं है अनुभव
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके हैं। वहीं शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने अभी तक टेस्ट में भारत के लिए कप्तानी नहीं की है और टेस्ट में कप्तानी का इन दोनों के पास कोई अनुभव नहीं है। गिल और पंत टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जीते हैं 35 टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 136 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 35 में भारत ने जीत हासिल की है और 51 में इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV