Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
भारत बनाम इंग्लैंड: टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को बनाया गया टीम इंडिया का उपकप्तान।

IND vs ENG T20I Series: भारतीय टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर 11 जनवरी की शाम को बीसीसीआई की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया। इस टीम में जहां कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले तो वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को सौंपी गई है। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलना है। इस पूरी सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी की तो जिम्मेदारी संभालेंगे वहीं हार्दिक पांड्या को भी स्क्वाड में जगह मिली है लेकिन सेलेक्टर्स ने अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त कर बड़ा फैसला लिया है।

अक्षर पटेल का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में रहा काफी शानदार

टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में अक्षर पटेल का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान दिया है। साल 2024 में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जिताने में अक्षर ने अहम भूमिका अदा की थी। साल 2024 में अक्षर पटेल ने कुल 16 टी20 मुकाबले खेले थे जिसमें वह 20 विकेट 16.30 के बेहतरीन औसत के साथ हासिल करने में कामयाब हुए थे, ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें अब एक बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी है। वहीं इस स्क्वाड में हुए अन्य बदलाव को लेकर बात की जाए तो उसमें ध्रुव जुरेल को जगह मिली है।

नीतीश कुमार रेड्डी और सुंदर की हुई स्क्वाड में वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय टीम के स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की जहां वापसी देखने को मिली है तो वहीं विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है जो पिछली टी20 सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा थे। इसके अलावा हर्षित राणा भी टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं।

यहां पर देखिए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ें

एक्शन मोड में BCCI, अब करेगा रिव्यू मीटिंग; रोहित-विराट के फ्यूचर पर होगी चर्चा

पाकिस्तानी टीम का ऐलान, पिछली टेस्ट सीरीज से स्क्वाड में 7 बदलाव; इस प्लेयर की एक साल बाद वापसी

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV