Source :- KHABAR INDIATV
टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज जून के आखिर से होगा। दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी, क्योंकि ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। जल्द ही उम्मीद है कि इसके लिए बीसीसीआई की ओर से स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया जाएगा। चलिए जरा आपको इस सीरीज के शेड्यूल की जानकारी देते हैं।
20 जून से खेला जाएगा सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला
टीम इंडिया अगले महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। हालांकि सीरीज आखिर में शुरू होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा। ये मैच लीड्स में होगा। ये जून का पहला और अकेला टेस्ट होगा, जो भारतीय टीम खेलेगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से शुरू होगा। ये मैच बर्मिंघम में होगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई और चौथा 23 जुलाई से शुरू होगा। पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से शुरू होगा, जो चार अगस्त तक चलेगा।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी सीरीज
इसी के साथ ये लंबी सीरीज खत्म हो जाएगी। यानी भारत और इंग्लैंड के बीच केवल टेस्ट मैच ही खेले जाएंगे, इस दौरान वनडे और टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों का कोई प्रोग्राम नहीं है। इसके बाद टीम इंडिया वापस अपने घर चली आएगी। ये सीरीज इसलिए अहम है, क्योंकि ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। इस बार भारतीय टीम इसके फाइनल तक नहीं पहुंचा पाई है, लेकिन भारत की कोशिश होगी कि नए चक्र की अच्छी शुरुआत की जाए।
सेलेक्शन कमेटी को करनी होगी माथापच्ची
इस बीच रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। यानी जब बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी इस सीरीज के लिए स्कवाड के चयन के लिए बैठेगी तो उसे ये भी तय करना पड़ेगा कि टीम का नया कप्तान कौन होगा। हालांकि अभी तक तो शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है, लेकिन जब तक फाइनल ना हो जाए, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इस बीच देखना ये भी होगा कि रोहित शर्मा का गैरमौजूदगी में टीम का नया सलामी बल्लेबाज कौन होगा। इसके लिए कई नाम चल रहे हैं, लेकिन मोहर किस पर लगती है, ये देखना दिलचस्प होगा।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV