Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
भारत बनाम इंग्लैंड

भारतीय क्रिकेट टीम बड़े बदलाव से गुजर रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है। शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। टीम में इस बार कई नए चेहरे और बदलाव देखने को मिले हैं। करुण नायर की 8 साल बाद वापसी हुई है तो वहीं साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इस दौरे के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं दी गई है।

रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा अनुभवी

इंग्लैंड दौरे का 20 जून से आगाज होगा, जिसके लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई है। इसमें रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ही सबसे ज्यादा अनुभवी हैं। रवींद्र जडेजा ने 80 टेस्ट मैच अब तक खेले हैं। इसके बाद केएल राहुल का नंबर आता है। केएल 58 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जसप्रीत बुमराह 45 और ऋषभ पंत 43 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित और विराट के रिटायरमेंट लेने के बाद टीम इंडिया में अनुभव की भारी कमी हो गई है।

पहली बार जाएंगे इंग्लैंड 

आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया के 18 में से 10 खिलाड़ी पहली बार इंग्लैंड का दौरा करेंगे। इनमें अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतिश रेड्डी का नाम शामिल है। यही नहीं, 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू तक नहीं हुआ है। ये खिलाड़ी हैं- अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह। इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने का मौका मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि युवा खिलाड़ियों से सजी ये टीम इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करती है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV