Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

India vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए दोनों टीमों का ऐलान पहले ही कर दिया है। भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के पास स्क्वाड में ऐसे प्लेयर्स शामिल हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकें। पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके लिए कोलकाता पहुंच चुकी हैं। आइए जानते हैं, कोलकाता के ग्राउंड पर टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड कैसा है? 

कोलकाता  के ग्राउंड पर टी20 में भारत का है दबदबा

कोलकाता के मैदान पर भारतीय टीम का टी20 में रिकॉर्ड अच्छा रहा है। टीम इंडिया ने यहां पर कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत हासिल की है और एक हारा है। भारत ने यहां पर पिछला टी20 मैच साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ हारा था। तब टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। ये कोलकाता के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ एकमात्र T20 मैच भी था। साल 2011 के बाद से टीम इंडिया ने यहां पर कुल 6 T20 मुकाबले खेले। इन सभी में भारतीय टीम ने विजय पताका फहराई है। 

भारतीय टीम का पलड़ा है भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 13 में भारत ने जीत हासिल की है और 11 में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी है। इस तरह से टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच पिछला टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने 68 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में अक्षर पटेल ने तीन विकेट हासिल किए थे और अपने दम पर टीम को मैच जिताया था। 

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड: 

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें: 

जसप्रीत बुमराह बनाम पैट कमिंस, आखिर कैसा है दोनों का 89 वनडे मैचों के बाद रिकॉर्ड

ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला नहीं ले रहा रुकने का नाम, लगातार तीसरे मैच में जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV