Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
रजत पाटीदार

भारतीय टीम अपने घर में 22 जनवरी से T20I सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया का इंग्लैंड से सामना होगा। T20I सीरीज में कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में करीब 14 महीने बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई। 34 साल के शमी ने भारत के लिए आखिरी मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था। इसके बाद वह टखने की चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे।

यश दयाल, आवेश खान, रमनदीप सिंह, विजय कुमार वैशाख और जितेश शर्मा सहित पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। रमनदीप सिंह की जगह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की खोज रहे नीतिश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया जबकि आवेश खान और यश दयाल की जगह क्रमश: मोहम्मद शमी और हर्षित राणा को मौका दिया गया है। विकेटकीपर जितेश शर्मा को बाहर कर ध्रुव जुरेल को टीम में जगह दी गई है।

RCB स्टार को नहीं मिला मौका 

एक नाम ऐसा भी है जिसने पिछले साल घरेलू T20 क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया लेकिन फिर भी इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं मिला। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उसका ताल्लुक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में रजत पाटीदार को जगह नहीं मिली है। रजत ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में 400 से ज्यादा रन जड़े थे और अपनी कप्तानी में मध्य प्रदेश को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी।

पाटीदार के बल्ले से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैचों की 9 पारियों में 428 रन आए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181 से ज्यादा का रहा। उन्होंने बतौर कप्तान इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। साल 2024 में उन्होंने कुल मिलाकर T20 क्रिकेट में 823 रन बनाए लेकिन फिर भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। 

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV