Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम

IND-W vs SL-W Dream11 Prediction: भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच 27 अप्रैल से वनडे ट्राई सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच में होगा। इस साल के आखिर में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है, जिसमें तीनों टीमों के लिए मेगा इवेंट की तैयारियों के नजरिए से ये ट्राई सीरीज काफी अहम रहने वाली है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा स्मृति मंधाना और ऋचा घोष के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। ऐसे में हम आपको इस मुकाबले की संभावित Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

चार बल्लेबाज और तीन ऑलराउंडर को दें अपनी टीम में जगह

वनडे ट्राई सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा, ऐसे में दिन के समय होने वाले इस मैच में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच होने वाले इस मुकाबले की संभावित ड्रीम 11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप ऋचा घोष को विकेटकीपर के तौर पर चुन सकते हैं, वहीं बल्लेबाजों में आप स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्ज और हर्षिता समराविक्रमा को चुन सकते हैं। वहीं ऑलराउंडर प्लेयर्स की लिस्ट में आपके पास तीन विकल्प होंगे जिसमें चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा और कविशा दिलहारी को जगह दे सकते हैं। गेंदबाजों के विकल्प में आप तीन प्लेयर्स अरुंधती रेड्डी, इनोका रानावीरा और सुगंदीका कुमारी का नाम शामिल है। आप अपनी इस टीम में कप्तानी के लिए स्मृति मंधाना को चुन सकते हैं तो वहीं उपकप्तान दीप्ति शर्मा को बना सकते हैं।

IND vs SL महिला वनडे ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले की संभावित ड्रीम11 टीम

ऋचा घोष, स्मृति मंधाना (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्ज, हर्षिता समराविक्रमा, चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), कविशा दिलहारी, अरुंधती रेड्डी, इनोका समराविक्रमा, सुगंदीका कुमारी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी

भारतीय महिला टीम का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में हेड टू हेड रिकॉक्ड में पलड़ा काफी भारी दिखा है, जिसमें दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम 29 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब रही है तो वहीं श्रीलंका की टीम ने सिर्फ 2 मैच अब तक जीते हैं। ऐसे में इस रिकॉर्ड को टीम इंडिया आगे भी बरकरार रखना चाहेगी।

ये भी पढ़ें

PBKS vs KKR: कोलकाता के मैदान पर ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड, पंजाब किंग्स का बुरा हाल

पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत, पैसा ना चुका पाने की वजह से झेलनी पड़ी भयंकर बेइज्जती

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV