Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
सात्विक-चिराग

इंडिया ओपन 2025 का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी का अभियान शनिवार को दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन सुपर 750 में समाप्त हो गया, जब उन्हें सेमीफाइनल में मलेशिया के गोह सेज फेई और नूर इज्जुद्दीन के खिलाफ सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को यह मुकाबला मात्र 37 मिनट में 18-21, 14-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

कैसा रहा मैच का हाल

सात्विक और चिराग ने मैच की शुरुआत अच्छी की और पहले गेम में बढ़त बनाई। लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने इसके बाद शानदार वापसी की और अगले छह में से पांच अंक हासिल करते हुए ब्रेक तक एक अंक की बढ़त बना ली। हालांकि, ब्रेक के बाद भारतीय जोड़ी ने कुछ समय के लिए खेल में वापसी की और स्कोर 15-12 तक पहुंचाया। बावजूद इसके, मलेशियाई जोड़ी ने अगले सात अंक जुटाकर पहला गेम 21-18 से जीत लिया।

दूसरे गेम में मलेशियाई टीम ने 5-0 की तगड़ी बढ़त बनाई। सात्विक की शानदार कोशिशों से भारतीय जोड़ी ने अंतर को कम करते हुए स्कोर 4-8 तक लाया। फिर मलेशियाई टीम ने ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाए रखी। भारतीय जोड़ी ने जोरदार प्रयास किया और स्कोर को 13-13 से बराबर कर दिया। लेकिन मलेशियाई टीम ने अपनी मजबूत रणनीति और संयम के साथ मैच को 21-14 से जीतते हुए फाइनल में स्थान बना लिया।

सात्विक और चिराग ने किया शानदार प्रदर्शन

यह सात्विक और चिराग का इस सीजन का लगातार दूसरा सेमीफाइनल था, जिसमें वे बेशक हार गए, लेकिन उनकी मजबूत प्रदर्शन ने उन्हें बड़े मंच पर एक और सफलता दिलाई। अब वे अगले टूर्नामेंट में और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद के साथ खेलने के लिए बाहर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें

Champions Trophy के लिए चुनी गई भारतीय टीम के खिलाड़ी ICC ODI में रैंकिंग किस पायदान पर?

खो-खो वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची भारत की मेंस और वुमेंस टीम, इन टीमों से होगा मैच

SOURCE : KHABAR INDIAN TV