Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
पीवी सिंधु: इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच में मिली हार।

इंडिया ओपन 2025 में देश की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया की खिलाड़ी जीएम टुनजुंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पीवी सिंधु को पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल विजेता खिलाड़ी के खिलाफ लगभग 62 मिनट तक चले तीन सेटों के मुकाबले में 201 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु ने अपनी हार को लेकर मुकाबले के बाद निराशा भी व्यक्त की। इस मुकाबले के शुरुआत होने के साथ शुरुआत से ही जीएम  टुनजुंग हावी नजर आईं जिसमें उन्होंने पहले सेट के शुरू होने के साथ ही 5 अंक काफी जल्दी हासिल कर लिए थे। पीवी सिंधु के अलावा किरण जॉर्ज लेकिन को भी क्वार्टरफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा।

सिंधु ने दूसरे सेट में वापसी की लेकिन निर्णायक सेट गंवा दिया

पीवी सिंधु और जीएम टुनजुंग के बीच हुए मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने पहला सेट एकतरफा तरीके से अपने नाम किया जिसमें उन्होंने 21-9 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद पीवी सिंधु ने दूसरे सेट में वापसी की और जीएम टुनजुंग को कड़ी टक्कर दी और सिर्फ प्वाइंट्स के अंतर से उन्होंने इस सेट को जीता। दूसरे सेट को पीवी सिंधु ने 21-19 से अपने नाम किया था। ऐसे में तीसरा और निर्णायक सेट दोनों ही प्लेयर्स के लिए काफी अहम हो गया था, जिसमें सिंधु ने काफी बेहतर खेल तो दिखाया लेकिन वह इसे जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। पीवी सिंधु को इस सेट में 21-17 से हार का सामना करना पड़ा।

मुझे मजबूत वापसी करनी चाहिए थी

पीवी सिंधु ने जीएम टुनजुंग के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये काफी कड़ा मुकाबला था जिसमें मैं तीसरे सेट में हार गई। मुझे लगता है कि खेल ऐसा ही होता है। इस मैच में मुझे मजबूत वापसी करनी चाहिए थी लेकिन मैं ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सकी। उस समय कोई भी प्वाइंट हासिल कर सकता था या इसे गंवा सकता था। मुझे अपने खेल को और अधिक निरंतर करने की जरूरत है। हालांकि कभी-कभी खेल में ऐसा आपके साथ होता है।

ये भी पढ़ें

डी गुकेश, मनु भाकर, हरमनप्रीत समेत कई स्टार खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, राष्ट्रपति ने दिया अवॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे से पहले लगा तगड़ा झटका, ये स्टार स्पिनर हो गया घायल

SOURCE : KHABAR INDIAN TV