Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
कई और जवानों के साथ मेजर रुद्राशीष मजूमदार।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जदा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत ही भारत लगातार कार्रवाई करने में लगा हुआ है। बॉर्डर पर लगातार भारत की कार्रवाई जारी है। इसी बीच आज हम आपको भारती सेना के ऐसे जवान के बारे में बताएंगे जो मेजर के पद पर तैनात थे। इन्होंने आर्मी से रिटायर होने के बाद फिल्मों में आने का फैसला किया और कड़ी मेहनत के बाद अपनी पहली फिल्म हासिल की। ये अपनी पहली हि फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखाई दिए थे। इस फिल्म में इनकी एक्टिंग की सराहना हुआ। ये फिल्म थी साल 2019 में आई फिल्म ‘छिछोरे’। क्या अब आप इन्हें पचान पाए? ये कोई और नहीं बल्कि मेजर रुद्राशीष मजूमदार हैं, चलिए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

बॉलीवुड में कैसे रखा कदम

मेजर रुद्राशीष मजूमदार की अभिनय में रुचि बचपन से ही थी। हालांकि उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने का सपना देखा था, लेकिन देश की सेवा की भावना ने उन्हें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में प्रवेश दिलाया। सेना में रहते हुए, उन्होंने थिएटर और अभिनय में अपनी रुचि को और विकसित किया। उन्होंने अपनी छुट्टियों का उपयोग थिएटर समूह ‘YUVAA’ के साथ अभिनय करने में किया और NDA के दौरान बैटलियन ड्रामा टीम में शामिल होकर अभिनय में अपनी क्षमता को निखारा। इस बारे में उन्होंने खुद लहरें से बात की थी और अपनी जर्नी साझा की थी।

यहां देखें तस्वीरें

बॉलीवुड में किया संघर्ष, फिर मिली सफलता

सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद मेजर रुद्राशीष मजूमदार ने मुंबई का रुख किया और अभिनय में करियर बनाने का सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने 300-400 ऑडिशन दिए, जिनमें से एक में उन्हें फिल्म ‘छिछोरे’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका मिली। निर्देशक नितेश तिवारी ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें फिल्म में अवसर प्रदान किया। फिल्म ‘छिछोरे’ में मेजर रुद्राशीष मजुमदार ने ‘पिंटू’ नामक किरदार निभाया था। उनका किरदार एक जिंदादिल, ऊर्जा से भरपूर और ईमानदार छात्र का था, जो अपने हॉस्टल (H4 – हॉस्टल 4) के अन्य साथियों के साथ मिलकर इंटर-हॉस्टल जनरल चैंपियनशिप (GC) जीतने के मिशन में जुटा रहता है।

यहां देखें तस्वीरें

इन फिल्मों में आए नजर

‘छिछोरे’ में उनके अभिनय की सराहना की गई, जिसके बाद उन्हें फिल्म ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर के साथ अभिनय करने का अवसर मिला। इसके अतिरिक्त उन्होंने ‘हवा सिंह’ और ‘लॉस्ट’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। मेजर रुद्राशीष मजूमदार का मानना है कि जीवन में एक से अधिक पहलुओं को अपनाना चाहिए। उन्होंने सेना में सेवा देने के बाद अभिनय में करियर बनाने का निर्णय लिया और इस क्षेत्र में खुद को साबित किया। वर्तमान में वे बॉलीवुड में अपनी बड़ी पहचान बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। आने वाले समय में और भी फिल्मों में अभिनय करते नजर आ सकते हैं। वैसे सोशल मीडिया पर मेजर रुद्राशीष मजूमदार काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी लाइफ अपडेट साझा करते रहते हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV