Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : IRELAND WOMEN/X
एमी मैगुइरे

INDW vs IREW ODI Series: आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर है जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी आई है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को राजकोट के मैदान पर खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से 6 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं इस सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले आयरलैंड महिला टीम की स्पिन गेंदबाज एमी मैग्वायर का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है, जिसके बाद अब उन्हें अपने एक्शन की जांच कराने के लिए 14 दिनों का अल्टिमेटम दिया गया है। एमी मैग्वायर अभी सिर्फ 18 साल की हैं और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2023 में किया था।

पहले वनडे मैच में एमी ने हासिल किए थे तीन विकेट

एमी मैग्वायर ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 8 ओवर्स की गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने 57 रन देने के साथ 3 विकेट हासिल किए थे। एमी मैग्वायर को अब आईसीसी के नियम के अनुसार अगले 14 दिनों के अंदर आईसीसी की तरफ से मान्यता प्राप्त गेंदबाजी टेस्टिंग सेंटर में अपने एक्शन की जांच करानी होगी। हालांकि इस दौरान वह गेंदबाजी करना जारी रख सकती है जब तक टेस्ट का रिजल्ट नहीं आ जाता है। एमी मैग्वायर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक 11 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 25 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रही हैं। एमी मैग्वायर का वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ देखने को मिला था जब उन्होंने 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।

अंडर-19 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में मौरिसे को मैग्वायर की जगह किया गया शामिल

मलेशिया में 18 जनवरी से आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसमें आयरलैंड की टीम में एमी मैग्वायर भी हिस्सा थी, जिसमें उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर उठे सवाल के बाद अब वह अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगी और उनकी जगह पर आयरलैंड क्रिकेट की तरफ से रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें एमी मैग्वायर की जगह पर मौरिसे को टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: रनों का अंबार लगाने के बावजूद नहीं मिला मौका, RCB स्टार की हुई अनदेखी

इन 5 प्लेयर्स को दिखाया गया बाहर का रास्ता, पिछली सीरीज से इतनी बदल गई टीम इंडिया

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV