Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : BCCI WOMEN/X
प्रतिका रावल: 89 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया को दिलाई एकतरफा जीत।

INDW vs IREW 1st ODI Match Report: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज राजकोट के मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले के साथ हो गया, जिसमें इस मैच में पूरी तरह से टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। आयरलैंड टीम की कप्तान गैबी लुईस ने बल्लेबाजी के लिए मुफीद इस पिच पर टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था जिसमें उनकी तरफ से बल्लेबाज बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके और टीम 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का स्कोर बनाया। वहीं इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की तरफ से 24 साल की ओपनिंग बल्लेबाज प्रतीका रावल के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली जिसके दम पर टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 34.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।

प्रतिका की पारी ने मैच को किया पूरी तरह एकतरफा

टीम इंडिया की तरफ से इस मुकाबले में 238 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए ओपनिंग में स्मृति मंधाना के साथ 24 साल की युवा खिलाड़ी प्रतीका रावल उतरी, जिसमें दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की तेज साझेदारी देखने को मिली। कप्तान मंधाना इस मुकाबले में 29 गेंदों में 41 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गई। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी हरलीन देओल भी सिर्फ 20 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सकी जबकि जेमिमा भी सिर्फ 9 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी। यहां से प्रतीका को तेजल हसब्निस का साथ मिला जिसमें दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 84 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी देखने को मिली। प्रतीका इस मैच में अपने शतक से सिर्फ 11 रनों से चूक गईं जिसमें उन्होंने 96 गेंदों का सामना करते हुए 89 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं तेजल हसब्निस ने 46 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली।

आयरलैंड की तरफ से सिर्फ कप्तान लुईस ही दिखा पाईं कमाल

इस मुकाबले में आयरलैंड टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें सिर्फ उनकी कप्तान गैबी लुईस का ही कमाल देखने को मिला जिन्होंने 129 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की पारी खेली। इसके अलावा लिया पॉल ने 59 रन बनाए। इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में स्पिनर प्रिया मिश्रा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए। इस वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अब दोनों टीमों के बीच 12 जनवरी को राजकोट के इसी मैदान पर खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

डेविड वॉर्नर के साथ Live मैच में घटी अजीबोगरीब घटना, 2 टुकड़ों में बंटा बैट सिर पर भी लगा; देखें Video

मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग, प्रणय का सफर हुआ समाप्त

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV