Source :- NEWS18
Last Updated:January 17, 2025, 21:59 IST
Indian Of The Year 2024 Awards: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल को इंडियन ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड्स समारोह में ‘यूथ आइकन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की. विक्की कौशल ने बताया कि उन्होंने माता-पिता की किन…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विक्की कौशल को मिला ‘यूथ आइकन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड.
- एक्टर ने माता-पिता की सीख को बताया प्रेरणा.
- साल 2025 में ‘छावा’ में नजर आएंगे विक्की कौशल.
नई दिल्ली. शुक्रवार को आयोजित CNN-News18 इंडियन ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड्स समारोह में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल को ‘यूथ आइकन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड मिला. यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स समारोह उन व्यक्तियों का सम्मान करता है, जिन्होंने देश के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है और अपनी उपलब्धियों से गर्व महसूस कराया है. ‘यूथ आइकन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड मिलने पर विक्की कौशल ने अपनी खुशी जाहिर की.
इंडियन ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड्स समारोह में विक्की कौशल ने कहा, ‘मैंने मां से कहा कि मैं इंडियन ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट हो गया हूं. फिर उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि तुमसे ज्यादा डिजर्विंग एक्टर भी होंगे वहां पर. आप लोगों को पता ही होगा कि मां हमेशा सही होती है. यह सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है.’
‘अपनी जर्नी में ईमानदार रहा हूं’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपने करियर की पूरी जर्नी में ईमानदार रहा हूं. मेरा प्लान यही रहा है कि मैं अपने काम को लेकर हमेशा ईमानदार रहूंगा. मेरे माता-पिता ने हमेशा कहा कि तू बतौर एक्टर 10 में से 7 होगा तो चलेगा, लेकिन इंसान 10 में से 10 होने की कोशिश करना और हमेशा मैंने यही करने की कोशिश की है. मुझे अपने करियर में कई शानदार डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला है, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा.’
साल 2015 से की करियर की शुरुआत
विक्की कौशल ने साल 2015 में आई फिल्म ‘मसान’ से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ‘राजी’ (2018), ‘संजू’ (2018), और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019) जैसी फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस के दिलों को जीत लिया. वॉर फिल्म ‘उरी’ में एक सेना अफसर की भूमिका के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था.
‘छावा’ में नजर आएंगे विक्की कौशल
साल 2025 में विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ रिलीज के लिए तैयार है. मूवी की कहानी मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी ‘छावा’ को दिनेश विजन ने अपने मैडॉक फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम किरदारों में दिखेंगे.
Delhi
January 17, 2025, 21:59 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18