Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
IPL 2025

IPL 2025: करीब दस दिन के ब्रेक के बाद IPL 2025 एक बार फिर मैदान में लौटने को तैयार है। शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच जबरदस्त मुकाबला होना है। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन मौसम खेल का मजा किरकिरा कर सकता है। 

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार और शुक्रवार की रात को भी शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। शुक्रवार को दोनों टीमों का अभ्यास सत्र खत्म होने के बाद रात करीब 9:30 बजे से बारिश शुरू हुई, जो चार घंटे तक जारी रही। अगर आज बारिश ने मुकाबले में खलल डाला और मैच रद्द हुआ, तो इसका सबसे बड़ा नुकसान KKR को उठाना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। 

बारिश डाल सकती है खलल

मौसम विभाग की मानें तो बेंगलुरु में शनिवार शाम तेज बारिश की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम के समय बादल घिर सकते हैं। मैच के दौरान 70-80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। एक्युवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को दोपहर से लेकर देर शाम तक बेंगलुरु में तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी अपने पूर्वानुमान में शाम के समय गरज के साथ बारिश पड़ने की चेतावनी दी है। 

RCB और KKR दोनों के लिए अहम मुकाबला

IPL 2025 का 58वां मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ के लिहाज से काफी बेहद अहम है। RCB के लिए जीत प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर देगी, वहीं KKR की टीम को रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है, तो पाइंट बंटने की स्थिति में दोनों टीमों की प्लानिंग पर असर पड़ सकता है। फैंस भी अब सिर्फ मैदान पर मैच के आगाज होने इंतजार नहीं कर रहे, बल्कि आसमान की ओर भी टकटकी लगाए हैं। सभी की ख्वाहिश है कि मौसम साथ दे और RCB और KKR के बीच पूरा मुकाबला देखने को मिले।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV